मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर क्राइम ब्रांच और पुलिस ने बीजेपी नेता मोनू कल्याण की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों अर्जुन पथरोड़ और पीयूष पाथोड़ को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। दोनों आरोपियों को भोपाल के मंडीदीप इलाके से पकड़ा गया है। बीजेपी नेता की हत्या की घटना ने स्थानीय समुदाय को हिला कर रख दिया था।
पुलिस के अनुसार, आपसी रंजिश के चलते अर्जुन पथरोड़ और पियूष पाथोड़ ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार थे, जिससे पुलिस और क्राइम ब्रांच उनकी तलाश में जुटी हुई थी। इंदौर क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंडीदीप इलाके में छापा मारा और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी हत्या के बाद इंदौर से फरार हो गए थे और मंडीदीप में अर्जुन के रिश्तेदार के यह छिपे हुए थे।
0 Comments