इंदौर के राजेन्द्र नगर इलाके के चोइथराम मंडी ब्रिज पर एक युवती को निजी ट्रेवल्स की बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सिर के उपर से बस का पहिया गुजर गया। युवती को एंबुलेस से अस्पताल भेजा गया है। मौके पर भारी भीड़ जमा है। पुलिस ने बस को थाने भेजा है। इधर तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है आजाद नगर इलाके के नेमावर रोड ब्रिज पर दिनेश (45) पुत्र बालू निवासी मोरखेड़ी खंडवा हादसे का शिकार हो गया। उसे शनिवार रात 10 बजे उपचार के लिये एम्बुलेंस से एमवाय अस्पताल पहुंचे। रविवार अलसुबह दिनेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया एक अन्य घटना में जितेन्द्र (35) पुत्र गब्बूलाल निवासी बड़े गांव को कनाड़िया ब्रिज के यहां शनिवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उन्हें उपचार के लिये एमवाय लेकर पहुंचे। यहां रात 11 बजे उसकी मौत हो गई तीसरी घटना तेजाजी नगर ब्रिज पर हुई। यहां दीपक (22) निवासी धामनोद धार को घायल अवस्था में रविवार अलसुबह एमवाय लेकर आए। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक दीपक के परिवार की जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि दीपक को ओपीडी में समय पर उपचार नहीं मिला। करीब दो घंटे तक पुलिस को भी हादसे की जानकारी नहीं दी गई।
0 Comments