नीमच जिले में स्हे का बाजार तेजी से पैर पसार रहा है आईपीएल क्रिकेट के शुरू होते ही जिले में स्हा सखेलने वालों का एक मेला सा लग गया है। खाईवाल नीमच से तो कुछ बाहर से ही खेल-खेलवाने का कार्य कर रहे है। लगातार शिकायते मिलने के बावजूद भी बिहू अहीर, पायलट, उड़ता पंजाब जैसे बड़े क्रिकेट माफियां जांच एजेंसियों की गिरफ्त से दूर है। स्थानीय पुलिस भी इन तक नहीं पहुंच पा रही है राबर्ट, हितेश उगल रहा सबके राज वहीं नीमच पुलिस ने पिछले दिनों दबिश देकर क्रिकेट बुकी हितेश गनवानी उर्फ हितु, राबर्ट उर्फ बाबा मसीह एवं अशपाक उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया था और इन्होंने कई राज उगले थे जिस पर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर कन्हैयादास उर्फ हकला पिता घनश्याम दास बैरागी निवासी द्वारिकापुरी विस्तार बघाना, बृजेश उर्फ जीजा जैन पिता रमनलाल निवासी उदय विहार कालोनी नीमच, सोनू पिता पर्वत सिंह ठाकुर निवासी रामअवतार कालोनी बधाना, रफळ पिता निजामुद्वीन निवासी नजराज कालोनी बघाना गिरफ्तार किया है। वहीं खबरें ये भी है कि जल्द पुलिस बड़े किसी सट्टा किंगों को भी गिरफ्तार कर सकती है
स्मैक व मादक पदार्थो से जुड़े तार सूत्रों की माने तों बघाना का बिटटू, अहीर पूर्व में स्मैक व मादक पदार्थों की पुडिया के अवैध कारोबार से जुडा था, बाद में इसने एक फूट वाले के लड़के से गहरी दोस्ती जमाई और दोनों ने मिलकर क्रिकेट सट्टे पर दांव लगाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि करीब दो करोड़ से अधिक रूपए का काला धन अब तक यह अर्जित कर चुका है। आईपीएल सट्टा भी यह हाईटैक तरीके से करता है। कई युवाओं का चैनल बनाकर इन दिनों आईपीएल सट्टे को अंजाम दे रहा है। कुछेक पुलिसकर्मियों को भी यह सैट रखता है, ताकि इसका कारनामा किसी के सामने नहीं आए। यहीं कारण है कि आज बिट्टू सटोरियां सट्टे की दुनिया का बेताज बादशाह बनकर बैठा है। इसकी कॉल डिटेल्स और बैंक खातों की डिटेल्स निकाली जाए तो सट्टे की गतिविधियों से आए करोडों रूपए का खुलासा होगा उदयपुर में पं.शर्मा संभाल रहा काम दूसरी तरफ क्रिकेट सट्टा माफिया बिद्ध अहीर जो शबाब कबाब का शौकिन इन दिनों खूब चर्चाओं में है और बड़ा क्रिकेट माफिया बनकर यहां सक्रिय है। ऐसी भी जानकारी लगातार आती रही है कि गलत तमाम गतिविधियों का संचालन भी बिद्ध अहीर इसके साथी पंडित के साथ मिलकर कर रहा है। दो नंबर के सट्टे सहित मादक पदाथों की काली कमाई को एक नंबर में तब्दील करने का काम फायनेंस कंपनी की आड़ में किया जा रहा है। इस पूरे कारोबार में बिट्टू अहीर की मुख्य भूमिका है बिट्टू के कारोबार से जुड़ी वायरल तस्वीर क्रिकेट सट्टा माफिया बिट्टू अहीर के कारोबार से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशयल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों की हमारी टीम पुष्टि नहीं करती है, लेकिन बताया ये जा रहा है कि किकेट सट्टा माफिया बिट्टू अहीर ने अपना चलता फिरता एक नेटवर्क बना रखा है जो समय समय पर लोकेशन बदलता रहता है और होटल में रूककर इसके गुर्गे सट्टा लगवाते हैं। वहीं ये तस्वीर उदयपुर के होटल की बताई जा रही है जहां इस तरीके से ये अपने नेटवर्क के जरीये किकेट सट्टे को ऑपरेट करते हैं पायलट ने ली सोयाबीन कारोबार की आड़ अगर पुराने सट्टा कारोबारी पायलट की बात करें तो ये भी सोयाबीन के धंधे की आड़ में किकेट सट्टा खिलवाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। इसका पूरा काम सोनू नामक व्यक्ति देखता है जो गांधी छाप को इधर से उधर पहुंचाने का काम करता है। खाईवाल खुले आम पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे सट्टा बाजार में चकड़ बनाए हुए हैं, लेकिन साइबर सेल ने पिछले दिनों इनसे जुड़े कुछ लोगों को धरदबोचा है, लेकिन अब भी बिटू अहीर, पायलट, उड़ता पंजाब बेफ्रिक होकर काम कर रहे हैं। इसका मतलब सब कुछ अच्छा चल रहा है या फिर कुछ सबूत हाथ नहीं लगा है या फिर दाल में कुछ काला है उड़ता पंजाब बेफ्रिक शहर के एक और बड़े किकेट सट्टा किंग उड़ता पंजाब हरप्रीत सलूजा भी ब्रेफिक होकर अपने गुर्गों के साथ जमकर खाईवाली कर रहा है। इसका भी साम्राज्य सोच से परे है। बताया जाता है कि ये इन दिनों अन्य राज्यों में अपने पैर जमाए बैठा है अब यह देखना लाजमी होगा कि विभाग सट्टेबाजों के खिलाफ कब कार्रवाई करता है। यह सब सैट बाज अपने हौंसले बुलंद करते हुए लगातार अपना काम जाकर आगे भी जारी रखेंगे और करोड़ों रूपयों का यह सट्टा बाजार और बड़ा होगा। इंडियन एक्सचेंज के नाम से आईडी चलाने की भी शिकायतें मिलती रही हैं।
0 Comments