Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

फजीर्वाड़ों में नम्बर 01 श्रीजी नर्सिंग कॉलेज फिर सुर्खियों में 1 लाख 50 हजार फीस जमा कराने के बाद भी 2 साल से नही हुई एग्जाम, अब स्टूडेंट को फीस वापस करने से भी किया मना

मंदसौर में संचालित श्रीजी नर्सिंग कॉलेज का है। यहां अध्यनरत छात्रा रेणुका डांगी ने वर्ष 2022-2023 में श्रीजी नर्सिंग कॉलेज मंदसौर में बीएससी नर्सिंग फस्ट ईयर की छात्रा है। इसके माता-पिता ने ब्याज पर पैसे लेकर करीब 1 लाख 50 हजार रुपए जमा करवाई, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने फीस की रसीदें हाथों से लिखी हुई थमा दी। छात्रा ने नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर और प्रिंसिपल से कहा कि करीब 2 साल से एग्जाम नहीं हुई है और आगे कब होगी ये पता नहीं है। इसका जिम्मेदार कौन? इसलिए मेरे सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट और पैसे वापस कर दीजिए हमें नहीं पढ़ना। इस पर कॉलेज स्टाफ ने फीस वापस देने से साफ साफ मना कर दिया। जिसके बाद छात्रा ने इस मामले में एक आवेदन व्हाय डी नगर थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं कॉलेज के डायरेक्टर दीपक सेनी ने उल्टा हाई कोर्ट का हवाला देते हुए कहा किकोई भी विद्यार्थी 3 माह तक पढ़ाई कर लेता है तो उसकी फीस वापस नहीं मिलती हैं बता दें कि मध्यप्रदेश के करीब डेढ़ लाख से ज्यादा नर्सिंग स्टूडेंट के भविष्य पर इन दिनों संकट के बादल मंडरा रहा है। कॅरिअर बनाने के लिए जिन बेरोजगार विद्यार्थियों ने कॉलेज में अध्ययन के लिए मुंहमांगी फीस जमा की। अब उनकी ना परीक्षा हो रही है औ नाही कॉलेज प्रबंधन उन्हें फीस वापस लौटा रहा है। ऐसे में विद्यार्थी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे। हे हैं, और प्रशासन भी इनकी मदद करने की बजाय चुप्पी साधे हुए है स्टूडेंट पूरी पुरी फीस वापस लेना चाहते हैं जबकि मेरे द्वारा यह कहा गया है कि आपने सात माह तक कॉलेज में पढ़ाई सहित किताबे, ड्रेस आदि सुविधाएं ली है। इसका पैसा लेकर बाकि पैसे वापस कर देता हूं, मेने मना नहीं किया है दीपक सैनी, डायरेक्टर, श्रीजी नर्सिंग कॉलेज

Post a Comment

0 Comments