मंदसौर। कोतवाली पुलिस ने बीती रात आईपीएल क्रिकेट में सट्टा लगाकर अवैध रूप से लाभ कमाते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से मोबाइल फोन और 18 हजार 50 रुपए नगद व सट्टे का हिसाब बरामद किया गया हैं। आरोपी मिलकर अवैध रूप से क्रिकेट का सट्टा संचालित कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ सट्टा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया हैं। शहर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को थाना क्षेत्र में अवैध रूप से आईपीएल सट्टा चलने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने कालाखेत स्कूल ग्राउंड में दबिश देकर सतनाम पंजाबी पिता जसपाल सिंह (40) निवासी कंबल केंद्र नई आबादी, राजकुमार उर्फ राजा मिर्ची पिता मांगीलाल अग्रवाल (50) निवासी जनकुपुरा और आजम खान निवासी नीमच को पकड़ा इनके कब्जे से नकद रुपए और मोबाइल फोन बरामद किया है। मोबाइल फोन में लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब-किताब भी मिला है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सट्टा एक्ट अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।
0 Comments