Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

राजस्थान के तीन विधायक अरबपति है जिसमे से केबिनेट मंत्री बिग बॉस उदयलाल आंजणा दूसरे नंबर पर आते है

राजस्थान के सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में पहले नंबर पर सीकर की धोद सीट से विधायक परसराम मोरदिया हैं। मोरदिया की संपत्ति 1 अरब 72 करोड़ रुपए है। दूसरे नंबर पर चितौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा से विधायक और मंत्री उदयलाल आंजणा है। आजना की संपत्ति 1 अरब 7 करोड़ है। तीसरे नंबर पर भरतपुर के डीग कुम्हेर से विधायक और मंत्री विश्वेंद्र सिंह हैं। सिंह की संपत्ति 1 अरब 4 करोड़ है।सबसे कम संपति वाले विधायक में प्रथम डूंगरपुर की चौरासी सीट बीटीपी विधायक राजकुमार रोत   की संपति मात्र 1 लाख 22 हजार रूपए है,,दूसरे स्थान पर नागौर की लाडनूं सीट से विधायक मुकेश भाकर है जिनकी कुल संपत्ति 5.92 लाख रुपए की है,,,तीसरे नंबर पर नागौर के प्रबतसर से विधायक रामनिवास गावडिया है जिनकी कुल संपत्ति 6.45 लाख रुपए घोषित की है

Post a Comment

0 Comments