इन्दौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट डकैती एवं ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा ओएलएक्स के माध्यम से लोगों से गाड़ी ट्रायल के लिए ले जाकर फरार होने वाले बदमाश को पकड़ा गया है।थाना क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्रवाई के दौरान पुलिस थाना राजेंद्र नगर की टीम को मुखबिर के माध्यम से एक संदिग्ध व्यक्ति की अवैध हथियार के साथ होने की सूचना मिली। तत्काल पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर न्यूयार्क सिटी बायपास पर पहुंची जहां संदिग्ध आरोपी शादाब शाह उम्र 23 साल निवासी पठानकुआ थाना नहारदरवाजा देवास को पकड़ा, जिसके कब्जे से एक धारदार खटकेदार चाकू जप्त कर अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया ।आरोपी से अन्य घटनाओं आदि के बारे मे पूछते उसने बताया कि मैने OLX के माध्यम से एक R-15 बाईक बेचने वाले व्यक्ति से संपर्क किया तथा मैने उससे कहा की मुझे यह बाईक खरीदना है तुम रिजनल पार्क बाईक लेकर आ जाओ फिर वह दिनांक 31.10.23 को अपने दोस्त के साथ रिजनल पार्क आ गया फिर मेने उन्हें झांसे में लेकर उनसे टेस्ट ड्राइव करने के बहाने से गाड़ी मांगी फिर स्टार्ट करकर भाग गया था जिसे मेने छुपाकर रखी हुई है। मैने पूर्व मे भी इस प्रकार की घटनाए की है जिसमे मे गिरफ्तार हो चुका हूं तथा जमानत पर हूँ। आरोपी से उक्त बाईक अपराध क्रमांक 904/23 धारा 406 में जप्त कर गिरफ्तार किया गया। राजेन्द्रनगर पुलिस के द्वारा कुछ ही घंटो मे उक्त घटना का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से अन्य घटनाओं के बारे मे पुछताछ जारी है।आरोपी शादाब शातिर बदमाश है, जिसने इसी प्रकार पूर्व में थाना जूनी इंदौर एवं लसूडिया में भी की थी इसी प्रकार की वारदात, जिसमें जा चुका है जेल, लेकिन जमानत पर छूट कर फिर कर रहा था वापस वही अपराध।पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेंद्र नगर निरी.सियाराम सिंह गुर्जर, उनि विकास शर्मा, सउनि भगवान सिंह ठाकुर, प्रआर विजेंद्र सिंह, आर. इंदर एवं साइबर टीम गोवर्धन एवं अमित की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments