Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

थाना नारायणगढ़ पुलिस द्वारा SWIFT कार से 56 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किया जप्त, 01 आरोपी गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त कार भी जप्त, एक फरार आरोपी की तलाष जारी।


मंदसौर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देष के तारतम्य में जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में पुलिस चौकी बूढ़ा थाना नारायणगढ़ द्वारा डॉ0 अमित वर्मा अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री त्रिलोकचंद पंवार अनु0 अधिकारी पुलिस मल्हारगढ़ के मार्गदर्षन में आज दिनांक 24.09.21 को स्विफ्ट कार से 56 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 01 लाख 12 हजार रुपये मय वाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त की है घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार, दिनांक 24.09.2021 को पुलिस चौकी बूढ़ा थाना नारायणगढ़ द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम गर्रावद प्रतीक्षालय के पास चिल्लोद पिपलिया-टकरावद रोड पर नाकाबंदी के दौरान टकरावद तरफ से आ रही स्विफ्ट कार क्र0 एमपी 14 सीबी 3845 को रोकने पर एक आरोपी गुणवंत पिता घनष्याम पाटीदार निवासी बूढ़ा मौके से फरार हो गया। उक्त कार की तलाषी लेने पर 03 प्लास्टिक के कट्टां में कुल 56 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा होना पाया गया, जिसे एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों के तहत मय वाहन मोटरसाईकिल के विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी गोविन्द सिंह पिता जयसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 50 वर्ष निवासी आरडी थाना नाहरगढ़ को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में फरार आरोपी की तलाष जारी है। आरोपीगण के विरुद्ध थाना नारायणगढ़ पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान कार्यवाही जारी है। गिरफ्तार आरोपी का नाम :- 1- गोविन्द सिंह पिता जयसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 50 वर्ष नि0 आरडी थाना नाहरगढ़ फरार आरोपी का नाम :- 1- गुणवंत पिता घनष्याम पाटीदार निवासी बूढ़ा थाना नारायणगढ़ जप्तशुदा मश्रुका :-  56 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 01 लाख 12 हजार रुपये लगभग, स्विफ्ट कार क्र0 एमपी 14 सीबी 3845 कीमती 05 लाख रुपये लगभग पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अवनीष श्रीवास्तव थाना प्रभारी नारायणगढ़, उनि गौरव लाड चौकी प्रभारी बूढ़ा, उनि मनोज महाजन, कार्यवाहक प्र0आर0 518 महेन्द्रसिंह, आर0 182 दीपक, आर0 22 गोविन्द व सैनिक 1004 कृष्णपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments