Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की आमसभा आज मंदसौर में , सभा को सफल बनाने की कांग्रेस जन ने की अपील

मंदसौर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 03 नंबवर शुक्रवार को मंदसौर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के सभी चार विधानसभा प्रत्याशी मंदसौर विधानसभा  से श्री विपिन जैन, मल्हारगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी श्री परशुराम सिसोदिया ,गरोठ भानपुरा विधानसभा प्रत्याशी श्री सुभाष कुमार सोजतिया ,सुवासरा विधानसभा से प्रत्याशी श्री राकेश पाटीदार के समर्थन में एक महती आम सभा को संबोधित करेंगे l  यह आम सभा मंदसौर जिला मुख्यालय पर गांधी चौराहा पर प्रातः 10 बजे  होगी l आम सभा के प्रभारी पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल ने बताया कि मध्य प्रदेश के लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ प्रातः 9:30 बजे मंदसौर  और एयर स्ट्रीट पर पहुंचेंगे जहां मंदसौर जिले के वरिष्ठ नेता, जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मंडलम अध्यक्ष स्वागत करेंगे उसके पश्चात श्री कमलनाथ सीधे गांधी चौराहा आमसभा स्थल पहुंच कर  सभा को संबोधित करेंगे l  इस आम सभा को सफल बनाने की अपील पूर्व विधायक श्री नवकृष्णा पाटिल,पुष्पा भारती, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह गुर्जर, जिला संगठन मंत्री राजेश सिंह रघुवंशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख मंदसौर  शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर, मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दसोरा,दलोदा ब्लॉक अध्यक्ष बसंतीलाल सोलंकी  कार्यवाहक अध्यक्ष सर्वश्री अंबालाल हिंगोरिया, सलीम  खान, घनश्याम कुमावत ,मनीष चौहान,नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी,मंडलम अध्यक्ष रमेश ब्रिजवानी, पंकज जोशी, वकार खान, अजय सोनी, अजय मारू, शुभम कुमावत, विश्वनाथ सोनी, विजय जैन, दशरथ राठौर, नितेश सतीदासानी आदि ने सभा को सफल बनाने की अपील की है l  उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने दी

Post a Comment

0 Comments