Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

आचार संहिता मे लुटेरों के हौंसले बुलंद,दिन दहाड़े व्यापारी के मुनीम के लूट की वारदात पिपलिया मन्डी दिनदहाड़े मंडी व्यापारी से मुनीम से लूट की वारदात, दो बाइक सवार बदमाशों ने मुनीम के सिर पर हमला कर लूट की घटना को दिया अंजाम, और रुपयों से भरा बेग हाथ से छीनकर भागे

पिपलिया मन्डी  दिनदहाड़े मंडी व्यापारी से मुनीम से लूट की वारदात, दो बाइक सवार बदमाशों ने मुनीम के सिर पर हमला कर लूट की घटना को दिया अंजाम, और  रुपयों से भरा बेग हाथ से छीनकर भागे मिली जानकारी अनुसार घटना दोपहर 3 बजे पिपलिया मन्डी आईसीआईसीआई बैंक के सामने की बताई जा रही हे जहा कृषि उपज मंडी व्यापारी फर्म कमलेश कुमार रूपचंद के मुनीम वीरेंद्र जैन पिता कन्हैयालाल के साथ लूट की घटना हुई है जिसमें व्यापारी के मुनीम पर बदमाशों ने बेस् बाल के बेट से सिर पर हमला किया जो cctv मे साफ़ साफ़ दिखाई दे रहा है और रुपयों से भरा बेग हाथो से छीनकर भाग गए, जब तक मुनीम चिल्लाता इतने बदमाश भाग निकले जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गई और मुनीम ने लोगों को उसके साथ हुई वारदात की जानकारी दी और पुलिस को भी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया और लुटेरे बदमाशों की तलाश तेज कर दी,साथ ही cctv फुटेज की लोकेशन के आधर पर ग्रामीण क्षेत्र मे बदमाशों की तलाश पुलिस सघनता से कर रही हे, जिससे जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त मे होंगे इतना ही नहीं इस घटना की जानकारी जेसे ही मंडी व्यापरियों को लगी तो उन्होंने मंडी के बाहर रोड पर बैठकर जाम लगा दिया घटना मे लूटी गई नगदी 38 लाख रुपये के करीब की बताई जा रही हे,

Post a Comment

0 Comments