Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री विपिन जैन का दौरा कार्यक्रम

मंदसौर- मंदसौर विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री विपिन जैन 4 नवंबर 2023 शनिवार को मंदसौर शहर में प्रातः 8 बजे वार्ड क्रमांक 5 व 21 मैं हर्ष विलास रिसोर्ट के बाहर से जनसंपर्क प्रारंभ होगा  l उसके पश्चात श्री विपिन जैन दोपहर मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क करेंगे l  गांव बादाखेडी शाम 4:30 बजे, साकरिया शाम 5 बजे,डोराना शाम 5:30 बजे,बरखेड़ा माताजी शाम 6 बजे, भालोट शाम 6:30 बजे, अमलावद (सभा) शाम 7:30 बजे पहुंचकर मतदाताओं का आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क करेंगे l श्री जैन के साथ  पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह गुर्जर मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर,अंबालाल हिंगोरिया, सलीम खान, मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दसोरा कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम कुमावत व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता साथ रहेंगे  l यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने दी l

Post a Comment

0 Comments