Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

चौपट प्रदेश,चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था,चौपट शिक्षा व्यवस्था,चौपट कृषि व्यवस्था,चौपट उद्योग धंधे,चौपट अर्थव्यवस्था,चौपट राशन व्यवस्था,ये केसी चौपट सरकार चल रही : कमलनाथ शिवराज की घोषणा मशीन पिछले पांच महीनों से डबल स्पीड मे चल रही,18 सालो मे 22 हजार घोषणाएं,जहा नदी भी नहीं होती वहा पुल की घोषणा कर आते है शिवराज

मंदसौर  विधानसभा चुनाव मे मंदसौर जिले की चारो विधानसभा सीटों के कॉंग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन, परशुराम सिसोदिया, सुभाष सोजतिया, राकेश पाटीदार के समर्थन मे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गांधी चौराहे के करीब जनसभा को संबोधित किया,कमलनाथ 15 मिनिट तक जमकर शिवराज सिंह और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा.कमलनाथ ने अपने भाषण की शुरूवात मे कहा मेरे सभी आदरणीय बुजुर्गों भाइयों और बहनों को कहा मारा मालवा का सगली भाई बहन को राम राम,सबसे पहले भगवान पशुपतिनाथ की भूमि को प्रणाम करता हू मालवा की पावन भूमि को मे प्रणाम करता हू| कमलनाथ ने आगे कहा कि अपने प्रदेश का क्या हाल है ये चौपट प्रदेश, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था, चौपट शिक्षा व्यवस्था,चौपट कृषि व्यवस्था, ये चौपट उद्योग धंधे,चौपट अर्थव्यवस्था,चौपट राशन व्यवस्था,ये तस्वीर आप सबके सामने है ये केसी चौपट सरकार चल रही हे मे तो आपसे यही कहने आया हू की हर चुनाव का अपना मायना होता है हमारी नगर पालिका के चुनाव, जनपद के चुनाव जिला पंचायत के चुनाव आते हे 17 तारीख को जो चुनाव हे ये किसी उम्मीदवार का नहीं ही है ये चुनाव केवल किसी पार्टी का नहीं है ये चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का है.40 साल मे ऐसा चुनाव मेने कभी नहीं देखा मे सुन रहा था मे देख रहा था मे आपसे पूछना चाहता हू विकास किसका हुआ हे कमिशन का हुआ है विकास घोटालों का हुआ है मध्यप्रदेश का हर व्यक्ति भ्रस्टाचार का शिकार है या गवाह है. मे जगह जगह पूछता हू भ्रस्टाचार का क्या हाल है जवाब मिलता हे पेसे दो और काम लो 50 एकड़ जमीन हो तो गरीबी रेखा मे नाम लिखवा लो ये भ्रस्टाचार का हाल है  सबसे बड़ी चुनौती बड़ी संख्या मे यहा नौजवान बेठे है सबसे बड़ी चुनौती इनका भविष्य है मध्यप्रदेश मे एक करोड़ नौजवान बेरोजगार है और यही नौजवान भविष्य मे मध्यप्रदेश का निर्माण करेंगे आज के नौजवान मे एक तडप हे आज का नौजवान कोई ठेका नहीं चाहता है कोई कमिशन नहीं चाहता वो तो व्यवसाय का मौका या अपने हाथो मे काम चाहता है  क्या मध्यप्रदेश की पहचान माफिया से होगी आप जानते है मेने युद्ध शुरू किया था माफिया के खिलाफ ताकि हमारा प्रदेश मिलावट की पहचान से ना जाना जाये शिवराज जी पूछते है कमलनाथ ने किया क्या मे शिवराज से पूछता हू आपने दिया क्या महगाई दी भ्रष्ट्राचार दिया कोरोना मे मौत दी, बढ़ते घोटाले दिए, माफिया दिया,और एक और चीज दी घर घर मे शराब दी ये शिवराज सिंह जी ने दिया. उन्नति और प्रगति पर ताला लगा दिया, रोजगार पर ताला लगा दिया, स्कूल यूनीफॉर्म पर ताला लगा दिया अब ताला तो तब खोलेंगे जब 50 प्रतिशत कमिशन मांगेंगे शिवराज सिंह जी ने 22 हजार घोषणाएं की 18 साल मे, जहा नदी भी नहीं होती वहा घोषणा कर आते है पुल की ये शिवराज सिंह जी है अब तो इनकी घोषणा मशीन पिछले पांच महीनों से डबल स्पीड मे चल रही है हर झूट की मशीन डबल स्पीड पर चल रही हे मे देखता हू नौजवान बिना काम के,किसान बिना काम के शिवराज जी आप किस का के ये आज तस्वीर आप सब के सामने हे हमारी सरकार बनी थी 15 महीनों के लिए जिसमें से ढाई महीने आचार संहिता और लोकसभा चुनाव मे गए साढ़े ग्यारह महीने मे हमने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया मंदसौर ने हमारा साथ नहीं दिया था लेकिन मेने पक्षपात नहीं किया हमने मध्यप्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्जा पहली किस्त मे माफ़ किया और मंदसौर मे एक लाख एक हजार किसानो का 390 करोड़ का कर्जा माफ़ किया इसके आप गवाह हे इतना कर्जा मेरे जिले छिंदवाड़ा मे भी माफ़ नहीं किया ये तो पहला किश्त था हम दूसरा किस्त चालू कर रहे थे और हमने चालू खाता किसानो और डिफाल्टर किसानो का भी कर्जा माफ़ किया, शिवराज सिंह का तो खाना हजम नहीं होता जब तक वो झूट नहीं बोले वो तो झूठ को भी शर्मा देगी कोन सी गलती करी मेने जो कर्जा माफ़ कर दिया कोन सा पाप मेने किया जहा एक हजार गोशाला 11 महीने मे बनाई, हमने 100 यूनिट बिजली 100 रुपये मे दी और आगे आने वाले समय मे 100 माफ़ और 200 हाफ का बिल देंगे आप ही मेरे सबसे बढ़े गवाह  है शिवराज झूट बोल बोल कर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हें.  18 साल बाद शिवराज को बहने याद आई, कर्मचारी याद आये,नौजवान याद आये,बहनो हमारी सरकार आएगी शिवराज कुछ भी कहते रहे हम महिलाओ को 15 सो रुपये देंगे हमने वचन दिया हे किसानो का कर्जा फिर से माफ़ करना शुरू करेंगे किसानो का पांच वर्ष तक की सिचाई की बिलिंग मुफ्त देंगे किसानो को कम से कम 12 घंटे बिजली देंगे और किसानो के पुराने बिल माफ़ करेंगे किसान आंदोलन मे जो गलत मुकदमे बने हम इसे खत्म करेंगे अंत मे आपसे एक ही बात कहता हू 17 तारीख को एक बटन दबाइए ये बटन किसी उम्मीदवार का नहीं हमारे प्रदेश के भविष्य का हे, ये बटन नौजवान के भविष्य का है मुझे विश्वास हे जब 3 दिसंबर को गिनती होगी सबसे ऊंचा झंडा हमारे मंदसौर जिले का होगा|

Post a Comment

0 Comments