Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

कांग्रेस प्रत्याशी पटेल आज भरेंगे नामांकन पर्चा जावद से जुलूस के रूप में करेंगे नीमच प्रस्थान जावद

जावद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के चुनाव प्रत्याशी समंदर पटेल शुक्रवार को अपना नाम निर्देशन पत्र भरेंगे। जावद कार्यालय से जुलूस के रूप में कार्यकर्ताओं के साथ नीमच प्रस्थान करेंगे। इसकी तमाम तैयारियां गुरुवार को पूरी कर ली गई। पटेल सुबह 11:00 बजे बावल रोड स्थित जिला सहकारी बैंक के सामने स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं के काफिले संग गाजे बाजे के साथ रवाना होंगे। समारोह में जावद के साथ-साथ सिंगोली, रतनगढ़, जाट, अठाना, मोरवन, सरवानिया महाराज सहित तीनों ही ब्लॉक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। पटेल ने कार्यकर्ताओं से आधिकारिक संख्या में शिरकत करने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments