निम्बाहेड़ा। राष्ट्रीय दशहरा मेला आयोजन के दौरान निम्बाहेड़ा में एक युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में बीते पांच सालों में कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। आए दिन मोटरसाइकिल चोरी, चेन स्नेचिंग, लूटपाट आदि जैसी घटनाओं का होना आम हो गया है।उक्त आरोप लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि सुव्यवस्थित कानून व्यवस्था का दम भरने वाले कांग्रेस के मंत्री आंजना के शासन में गैंगरेप की घटना ने पुरे क्षेत्र को शर्मसार किया है कृपलानी ने कहा कि बीते पांच सालों में कांग्रेस के शासनकाल में जिस प्रकार खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम मर्डर, आमजन के साथ मारपीट एवं धमकाने की घटनाएं की गई, जिनमें किसकी संलिप्तता थी वह भी आमजन से छिपा नहीं है तथा इससे लोगों में भय का वातावरण व्याप्त है। इसके साथ ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था का दम भरने वाले मंत्री आंजना के राज में दिनदहाडे हुई बैंक डकैती का भी आज तक खुलासा नही हुआ है, वहीं क्षेत्र में रोजाना हो रही बाइक चोरी, चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं से आमजन में डर का माहौल बना हुआ है।
0 Comments