शामगढ- सुवासरा विधानसभा के शामगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बंजारी में रविवार को 5 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी व मध्यप्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म के मामलों के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं समस्त कांग्रेस प्रकोष्ठ द्वारा सोमवार दोपहर 3:30 बजे बसस्टैंड गांधी जी की प्रतिमा के सामने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग का पुतला दहनकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार प्रतिभा भाबर को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मध्यप्रदेश में बलात्कार के बढ़ते मामले में संज्ञान लेने एवं मंदसौर जिले की शामगढ़ तहसील में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के किये इस केस को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए इसी तरह दुष्कर्म के मामले मध्यप्रदेश में काफी बढ़ते जा रहे है जिसको लेकर लचर कानून व्यवस्था पर 1 बड़ा सवाल उठ रहा है। भाजपा शासन में एक तरफ लाड़ली लक्ष्मी एवं महिला सम्मान की बड़ी-बड़ी बातें की जा रही है वहीं दूसरी ओर शासन की लापरवाही एवं प्रशासन की उदासीनता के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ब्लॉक कांग्रेस शामगढ़ मांग करती है कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर राज्यपाल महोदय संज्ञान लेकर तुरंत आवश्यक कदम उठाएं। कांग्रेसजन बस स्टैंड पर नारेबाजी कर रहे थे तभी 1 पुतले को पुलिस द्वारा आग लगते ही फायरब्रिगेड की मदद से बुझा दिया गया तभी NSUI जिलाध्यक्ष रितिक पटेल और गोरा पठान द्वारा दूसरे पुतले को छुपकर लाये और आग लगा दी मुख्यमंत्री के पुतले को पुलिस और पानी से बचाते हुए दहन कर दिया गया। पुतला जलाते समय पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओ में हल्की झूमाझमटी देखी गई इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी राकेश पाटीदार , कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद फरक्या , प्रदेश प्रतिनिधि मनोज मुजावदिया , युवा ब्लॉक अध्यक्ष पवन पांडे , सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष बनवारी वर्मा , अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष कल्लू मंसूरी , आईटी सेल जिलाध्यक्ष डॉ. शॉकत मंसूरी , एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक पटेल , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र पोरवाल , जिला उपाध्यक्ष संग्रामसिंह , जिला सचिव दर्शनसिंह , नीलेश संघवी , फिरोज अगवान , मनीष मुजावदिया , राकेश सत्संगी बबलू मेव , ब्लॉक प्रवक्ता गोरा पठान , किसान काँग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर धाकड़ , जगदीश मेहता, जितेंद्र मुजावदिया , जावेद खिलजी , मोहन मीणा गोपालसिंह बोरवनी , बंटी विश्वकर्मा , अली हुसैन, डॉ जाहिद हुसैन सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
0 Comments