Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

भाजपा युवा मोर्चा मंडल शामगढ़ की प्लेट लगी कार से हो रही थी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी भवानीमंडी पुलिस ने शामगढ़ के आरोपियों को किया तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, लग्जरी बलेनो कार जब्त

भवानीमंडी- शहर में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत भवानीमंडी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कॉलोनी पीली कोठी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जो एक लग्जरी कार बलेनो में 32 किलो 540 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (डोडा चूरा) ले जा रहे थे गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में दिखी कार को रोका, जिसमें उपाध्यक्ष के नाम की नेम प्लेट लगी हुई थी। पुलिस ने कार को तुरंत कब्जे में लेते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:1. वीरेंद्र सिंह (24 वर्ष) – निवासी मकड़ावन, थाना शामगढ़, जिला मंदसौर (म.प्र.)2. सूरज (21 वर्ष) – निवासी वार्ड नंबर 15, भूरेशाह दरगाह के पास, आलमगढ़, थाना शामगढ़, जिला मंदसौर (म.प्र. 3. राहुल (27 वर्ष) – निवासी वार्ड नंबर 15, भूरेशाह दरगाह के पास, आलमगढ़, थाना शामगढ़, जिला मंदसौर (म.प्र.) जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने जानकारी दी कि चेकिंग के दौरान गश्त में इन तीनों आरोपियों को एक संदिग्ध बलेनो कार (रजिस्ट्रेशन नंबर MP13CC3382) के साथ डिटेन किया गया। तलाशी में कार से 32 किलो 540 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार और मादक पदार्थ को जब्त कर लिया और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया आगे की जांच जारी:-  पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मादक पदार्थ कहां से लाए और इसे किसे सप्लाई करने जा रहे थे, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या उपाध्यक्ष की नेम प्लेट का इस्तेमाल किसी विशेष उद्देश्य के लिए किया गया था। इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़े तस्करी रैकेट का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments