नारायणगढ़ थाना प्रभारी जादोन की जादूगरी के किस्से मल्हारगढ़ विधानसभा में गूंजने लगे हैं सुना है की पूर्व में रहे शामगढ़ मैं लोग काफी नाराज थे जादोन के हटने के बाद लोगों ने हजारों रुपए के फटाके फोड़े व खुशियां मनाई रही थी लेकिन कोतवाल साहब बिना क्षेत्रीय विधायक व मंत्रीजी के पास न जाने के बजाय सीधे दत्तिगाव मंत्रीजी के रास्ते से मलाईदार व तस्करों के गढ़ कहे जाने वाले थाना नारायणगढ आ गए है वह अपनी रिकवरी में लग गए है आते ही धड़ाधड़ दो एनडीपीएस भी कर दिए लेकिन दोनों एनडीपीएस में केवल लीपापोती कर गांधीजी के दर्शन कर लिए। जबकि नारायणगढ थाना क्षेत्र में जमकर सट्टा संचालित हो रहा है एनडीपीएस एक्ट के मामले में लीपापोती करते नजर आते हैं दर्जनों ईमानदार टीआई लाइन में है लेकिन जनता हमेशा से नाराज रहती है इन साहब को को आखिरकार थाना कैसे मिला हाल ही में हुए एनडीपीएस एक्ट के मामले में गांव गांव शहर शहर कस्बे कस्बे वसूली के किस्से चौक चौराहे पर चर्चा का विषय बने हुए हैं वही पेटियों में खेल हो गए।स्कार्पियो कहा से आ रही कहा जा रही थी व आल्टो में कितना माल था उसे नॉन कमर्शियल करके पेटियां गिन ली व तस्करों को अभयदान दे दिया। जबकि जिले में तस्करों की कमर तोड़ने के लिए तत्कालीन एसपी हितेश चौधरी के समय डोडाचूरा नॉन कमर्शियल होने पर उसे कर्मिशयल करवा कर तस्करों को जेल भेजते थे लेकिन अब नारायणगढ के कोतवाल साहब तस्करों को अभयदान दे रखा है।वही हाल ही जोधपुर में कोटा की सीएनबी ने 40 क्विंटल डोडाचूरा पकड़ा था सूत्रों की माने तो वह ट्रक भी नारायणगढ थाना क्षेत्र से ही नीकली थी तब कोतवाल क्या कर रहे थे।कही न कही बड़े बड़े तस्करों से तगड़ी सेंटिग हो गई है मंदसौर एसपी के सख्त निर्देशों का पालन न करते हुए एनडीपीएस एक्ट में लीपापोती का कार्य करने वाले मंदसौर जिले के पहले टीआई बने जादोन पूर्व में अल्टो कार से पकड़े गए एनडीपीएस मामले में नगर नगर शहर शहर गांव गांव कस्बे कस्बे में वसूली का कार्य जारी है जबकि कार्यवाही ऐसी होना चाहिए की अपराधियों की जड़ को समाप्त कर एक मिसाल पैदा करना चाहिए। नारायणगढ़ थाना प्रभारी की करतूतों से नारायणगढ़ क्षेत्र की जनता ही नहीं बल्कि आसपास के गांव में रहने वाले गरीब किसान भी प्रताड़ित हो रहे हैं एसपी महोदय को ऐसे थाना प्रभारियों पर कड़ी नजर रख कर तुरंत कार्रवाई करना चाहिए जिससे गांव गांव शहर शहर अवैध वसूली का धंधा बंद हो।
0 Comments