सिंगोली:- गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तु जल्दी आ, के नारों के बीच ब्राह्मणी नदी के तट पर गणपति विसर्जन को आस्था श्रद्धा एवं विश्वास का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गुरूवार सायं 4 बजे बजरंग व्यायाम शाला, माधोविलास,तलाईवाले बालाजी, किलेश्वर बालाजी, कबुतर खाना, सी.एम. राईज स्कुल, आदि स्थानो से ढोल-नगाड़ों,डी. जे.आकर्षक झांकियों के साथ किलेश्वर बालाजी एकत्र हुए यहाँ सभी झांकियां एक साथ सामुहिक रूप से नगर के पारम्परिक प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकालकर गणपति जी की प्रतिमा को ब्रह्मणी नदी मे प्रवाहित किया।सिंगोली में अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर गणपति बप्पा के कार्यक्रमों की धूम रही बड़ी संख्या में लोगों ने गणपति की आराधना की। दस दिन पूर्व गणेश चतुर्थी को अपने घरों व अलग अलग स्थानो पर भगवान गणेश को विराजमान कर नियमित रूप से पूजा-अर्चना एवं संकीर्तन, आरती,भोग प्रसाद अर्पण किया व गुरुवार को अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी के विसर्जन के लिए उनका आशीर्वाद प्राप्त कर अगले वर्ष फिर से उनके घरों में विराजमान के लिए मंगल कामना की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण अपने-अपने घरों से गणपति जी के साथ ब्राह्मणी नदी तट पर एकत्र हुए। जहां मंत्रोचार व ढोल नगाड़ों आतिशबाजी के साथ पुजा अर्चना कर बोराजी घाट पर नाव में सवार कर भगवान गणेश जी की प्रतिमाएं विसर्जित की गई इस दौरान आस्था,श्रध्दा और विश्वास का जनसैलाब शोभायात्रा से घाट पर उमड़ पड़ा हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का विधि विधान से रात्री 10 बजे विसर्जन किया गया व किलेश्वर बालाजी में सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया शोभायात्रा में कई जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए इस आयोजन के दौरान भारी पुलिस बल भी सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद होकर तैनात रहा।
0 Comments