Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

एग्रो-ट्रेड टावर के भूखण्ड व मण्डी में निर्मित ग्रामीण गोदाम की आवंटन प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन आवंटन प्रक्रिया निरस्त नही होने पर भाजपा ने दी आंदोलन की चेतावनी

निम्बाहेड़ा। कृषि उपज मण्डी निम्बाहेडा में पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा स्वीकृत एग्रो ट्रेड टावर के भूखण्ड को बडे व्यवसायिक शोरुम के नाम से तथा मण्डी में ही निर्मित 1000 मैट्रिक टन क्षमता के ग्रामीण गोदाम को आवंटन करने की प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कृषि विपणन बोर्ड जयपुर के निदेशक के नाम का ज्ञापन निम्बाहेड़ा एसडीएम को सौंपा।पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने बताया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा कृषि उपज मण्डी, निम्बाहेडा के मुख्य गेट (उदयपुर रोड) के समीप किसान एवं व्यापारियों के हित को दृष्टिगत रखते हुए एग्रो ट्रेड टावर निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी। जिसके लिए आरक्षित 16500 वर्ग फीट भूखण्ड पर विभिन्न तलो पर कुल 90 व्यवसायिक दुकानों व ट्रेड कार्यालयों का निर्माण किया जाना था। जिसमें 3 अनुसुचित जाति, 3 अनुसुचित जनजाति, 1 विधवा एवं 1 सामान्य श्रेणी की महिला कृषको, अनुज्ञाधारी कृषि जींस प्रसंस्करण इकाई, वन उपज, जैविक उत्पाद, सहकारी विभाग, सहकारी संस्था, कृषक उत्पाद कंपनी, कृषक स्वयं सहायता समूह आदि के लिए अनारक्षित एवं 1 निशक्तजनो के लिए आरक्षित रखी गई थी, वहीं सयुंक्त "क" वर्ग दलाल व्यापारी वर्ग के स्थाई अनुज्ञा पत्र धारी फर्मो के लिए, 2 निशक्तजनों एवं 44 अनारक्षित श्रेणी के लिए दुकानों व कार्यालयों को आवंटित किया जाना था ज्ञापन के माध्यम से भाजपा ने बताया कि निम्बाहेडा कृषि उपज मण्डी के मुख्य प्रांगण में प्रस्तावित उक्त पांच मंजिला अत्याधुनिक एग्रो ट्रेड टावर में ट्रेड कार्यालयों का आवंटन राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आवंटन प्रक्रिया तथा अचल संपति आवंटन नीति 2005 के प्रभावी प्रावधानो के अन्तर्गत नियमानुसार निर्धारित शर्तो पर 99 वर्ष की लीज पर लाॅटरी पद्वति किया जाना प्रस्तावित था। इसके लिए सरकार बदलने के पश्चात निम्बाहेडा कृषि उपज मण्डी में बनने वाले इस अत्याधुनिक एग्रो ट्रेड टावर की डिजाइन का अनावरण सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा 24 दिसंबर 2019 को किया था उक्त प्रक्रिया होने के बावजूद कृषि उपज मण्डी, निम्बाहेडा द्वारा मण्डी के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाकर व किसानों के हितो की अनदेखी कर उक्त भुखण्ड को बडे व्यवसायिक शोरुम के रुप मे प्रस्तावित कर इसे डी.एल.सी. दर से भी आधी दर पर आवंटित करने का निर्णय लिया है, वह किसान व व्यापारी वर्ग के विरुद्ध होकर मण्डी की राजस्व आय को नुकसान पहुंचाने वाला कदम है।ज्ञापन में बताया कि इसके साथ कृषि उपज मण्डी, निम्बाहेडा में एक रिक्त एवं निर्मित ग्रामीण गोदाम, जिसकी क्षमता 1000 मैट्रिक टन है व जिसकी कुल साइज 8379 वर्ग फीट है, जो कि मण्डी समिति द्वारा अधिसूचित कृषि जीन्सो के भण्डारण के लिए निर्माण किया गया था, को भी डी.एल.सी. दर की 50 प्रतिशत दर व भूमि की लागत में निर्माण लागत शामिल कर उसे 99 वर्षिय लीज पद्धति पर आवंटन किया जा रहा है, जिससे भी मण्डी को राजस्व आय में भारी नुकसान होगा।ज्ञापन के माध्यम से भाजपा ने कृषि उपज मण्डी निम्बाहेडा, जिला- चित्तौडगढ में स्वीकृत एग्रो-ट्रेड टावर के भूखण्ड को बडे व्यवसायिक शोरुम के नाम से तथा मण्डी में ही निर्मित 1000 मैट्रिक टन क्षमता के ग्रामीण गोदाम को आवंटन करने की जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है उसको किसानो, व्यापारियों एवं मण्डी के व्यापक हित में निरस्त करने की मांग की है ज्ञापन में भाजपा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उक्त भूखंड व गोदाम आवंटन प्रक्रिया को यदि निरस्त नही किया गया तो भारतीय जनता पार्टी किसानो व मण्डी के हितों को दृष्टिगत रखते हुए आंदोलनात्मक कदम उठाएगी।ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर, नगर उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, नव मतदाता संपर्क अभियान जिला संयोजक जीवन चौधरी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, रत्नेश छाजेड़, शैलेश अहीर, सुनील धाकड़ कोचवा, अमृतलाल धाकड़ कोचवा, लक्ष्मीनारायण कुमावत, कान्हा रावत, संजय सुराणा आदि मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments