पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी थानो को अधिक से अधिक स्थाई वारंट तामिल कराये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर चलाये गये स्थाई वारंटियो की धरपकड अभियान के अंतर्गत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं SDOP मल्हारगढ़ श्री रघु केशरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलियामण्डी निरीक्षक नीरज सारवान के कुशल नेत्तृत्व में चौकी प्रभारी उनि अभिषेक बौरासी व पुलिस टीम को मिली सफलता दिनांक 25.08.2023 को उनि अभिषेक बौरासी व चौकी पिपलियामंडी टीम वारंटियो की तलाश मे रवाना होकर दौराने तलाश के मुखबिर सूचना पर माननीय जे एम एफ सी न्यायालय नारायणगढ जिला मंदसौर के प्रकरण क्रमांक 31/2016 एंव थाना पिपलियामंडी अपराध क्रमांक 13/2016 धारा 294,323,506,34 भादवि मे फरार स्थाई वारंटी बगदीराम पिता वजेराम खारोल उम्र 48 साल निवासी चावली थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया नाम स्थाई वारंटी बगदीराम पिता वजेराम खारोल उम्र 48 साल निवासी चावली थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर सराहनिय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीरज सारवान, उनि अभिषेक बौरासी, का उनि देवेन्द्र सिंह पँवार, सउनि मोहनलाल वर्मा, का प्र आर 636 भुपेन्द्र सिंह, आऱ 697 वाजीद खान का सराहनीय योगदान रहा । जिनको पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा ।
0 Comments