Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

भोले भाले लोगो को विदेश में काम दिलाने के नाम धोखाधड़ी करने वाले युवक को नयागांव पुलिस ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार

नयागांव। थाना प्रभारी जावद नरेन्द्रसिंह ठाकुर एवं चौकी प्रभारी नयागांव सउनि रामपालसिंह राठौर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों के साथ धोखाधडी करने वाले एक आरोपी मोहम्मद हबीबुद्धीन पिता मोहम्मद एहमद अली उम्र 33 वर्ष नि. वादी ई हदीस चन्दन गुट्टा जिला रंगा रेड्डी हैदराबाद (तेलंगाना) को हैदराबाद (तेलंगाना) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। फरियादिया नूरजहाॅ निवासी नयागाॅव द्वारा दिनांक 15.06.2023 को रिपोर्ट की गई कि मोहम्मद हबीबुद्धीन पिता मोहम्मद एहमद अली उम्र 33 वर्ष नि. वादी ई हदीस चन्दन गुट्टा जिला रंगा रेड्डी हैदराबाद (तेलंगाना) के द्वारा उसके पति फिरोज पिता नत्थे खां नि. सूरज काॅलोनी नयागाॅव व अन्य आबीद बेग, रफीक खान पठान व अफजल खान पठान निवासीयान नीमच सिटी को विदेश मलेशिया देश में पैकिंग कम्पनी में काम दिलाने के लिये प्रत्येक व्यक्ति से 01 लाख 60 हजार रूपये लिये गये व आरोपी हबीबुद्धीन द्वारा कमीशन के बतौर पैसे लेकर गुजरात की कम्पनी के मार्फत चारो व्यक्तियों को बैंकाक तक का टुरीस्ट विजा दिलवाकर बैंकाक से पानी के रास्ते मलेशिया देश में भिजवा दिया है। उक्त पर से पुलिस थाना जावद पर अप. क्र. 226/2023 धारा 420 भादवि का आरोपी मोहम्मद हबीबुद्धीन पिता मोहम्मद एहमद अली उम्र 33 वर्ष नि. वादी ई हदीस चन्दन गुट्टा जिला रंगा रेड्डी हैदराबाद (तेलंगाना) के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान नयागाॅव पुलिस टीम द्वारा आरोपी मोहम्मद हबीबुद्धीन पिता मोहम्मद एहमद अली उम्र 33 वर्ष निवासी वादी ई हदीस चन्दन गुट्टा जिला रंगा रेड्डी हैदराबाद (तेलंगाना) की तलाश कर आरोपी मोहम्मद हबीबुद्धीन निवासी हैदराबाद (तेलंगाना) को हैदराबाद (तेलंगाना) से गिरफ्तार किया गया, जिसे हैदराबाद न्यायालय पेश कर ट्रांजिन्ट पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर नीमच लाया गया जहाॅ पर अपराध सदर के संबंध में पूछताछ हेतु माननीय न्यायालय जावद पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया। उक्त प्रकरण में 01 अन्य आरोपी की गिरफ्तार शेष होकर प्रकरण में विवेचना जारी है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नयागाॅव सउनि रामपालसिंह राठौर, सउनि हरिसिंह सिसौदिया, प्रआर प्रशान्त जयन्त व सायबर सेल से प्रआर प्रदीप शिन्दे, आर. लखन प्रताप सिंह एवं आर. कुलदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments