Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

2 बच्चों की मां अंजू ने की सरहद पार नसरुल्लाह से मिलने पहुंची पाकिस्तान राजस्थान के अलवर जिले की रहने वाली है अंजू

इधर तो सीमा हैदर पाकिस्तान छोड़कर भारत देश सचिन के लिए आई है, और उधर राजस्थान। के अलवर जिले की दो बच्चों की मां अंजू ने सरहद पार करदी है नसरुल्लाह के लिए, आपको बता दें किराजस्थान की 2 बच्चों की मां अंजू पहुंची पाकिस्तान के नसरुल्लाह के घर, अलवर जिले से, सोशल मीडिया पर फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंची पाकिस्तान राजस्थान के अलवर जिले की रहने वाली है अंजू जो पाकिस्तान के नसरुल्लाह से मिलने के लिए पहुंची है, मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है अंजू 5 दिन पहले ही जयपुर घुमने की बात कह कर चली गई थी और अंजू लगातार व्हाट्सएप कॉलिंग कर अपने पति से कर रही थी बात पति से कहा दो से तीन दिन में वापस लौट कर आएगी 2 साल पहले ही अंजू ने बनवाया था पासपोर्ट अंजू एक कंपनी में बायो डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करती थी बताया जा रहा है कि अंजू ने इंस्टाग्राम आईडी पर एक विडियो भी वायरल करते हुए कहा है कि मैं लीगल तरीके से पाकिस्तान आई हूं और मेरे बच्चों एवं मेरे परिवार को कोई परेशान ना करें अगर किसी को कुछ भी पूछना है तो मुझे पर्सनल कांटेक्ट कर सकते हैं,

Post a Comment

0 Comments