निम्बाहेड़ा 23 जून 2023 राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार कों उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढ़ोरिया में राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप का अवलोकन कर कार्यो एवं व्यवस्था का जायजा लिया। मंत्री आंजना ने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। मंत्री आंजना ने लाभार्थियों से रूबरू हुए एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं मैं आमजन के हो रहे कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। पंचायत वासियो ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं में अपना पंजीकरण कराया तथा अन्य विभागों की योजनाओं से संबंधित अपने अपने कार्य कराए। सहकारिता मंत्री आंजना के शिविर स्थल पहुचने पर ग्रामवासियों ने माल्यार्पण कर एवं साफा बांधकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर सहकारिता मंत्री आंजना ने कहा कि महंगाई राहत कैंप का उद्देश्य आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ तुरंत दिलवाना है। राजस्थान सरकार हर तरह से आम आदमी को राहत प्रदान करने का प्रयास कर रही है। महंगाई राहत कैंप को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को एक नियत दिन से विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। मंत्री आंजना ने लाभार्थियों कोे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड को सौपे।शिविर में ग्रामवासियों द्वारा चिकित्सा, कृषि विभाग, बिजली विभाग, पशु पालन विभाग आदि अन्य विभागों से आवश्यकतानुसार राहत,लाभ प्राप्त किया गया इस अवसर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया, तहसीलदार गोपाललाल बंजारा, विकास अधिकारी सविता राठौड़, नायाब तहसीलदार दिव्येशकांत परमार, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, मण्डल अध्यक्ष सुर्यप्रकाश सिंह ढ़ोरिया, सरपंच रामेश्वर लाल धाकड़ उदयलाल कुमावत, रंग लाल धाकड़, जीएसएस उपाध्यक्ष प्रकाश धाकड़, लोकेश धाकड, चंद्रदीप सिंह, राम लाल धाकड़, गणपत नायक, पप्पूलाल मेघवाल, मानमल कुमावत ,पहलाद धाकड़ मंडावली सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी व ग्रामवासी उपस्थित थे।
0 Comments