Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

BIG NEWS : जावरा-मंदसौर हाईवे और नीमच के रितेश व प्रियंका, जब घर लौटने के लिए निकले कार से तो बीच रास्ते में हो गए इस भयानक दुर्घटना का शिकार, हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार, सूचना मिलते ही दौड़ी एंबुलेंस

नीमच। जावरा-मंदसौर फोरलेन पर परवलिया डेरा के समीप शुक्रवार को एक कार दो ट्रकों के बीच में फंस गई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन सवार दंपती बिल्कुल सुरक्षित हैं। पत्नी को हल्की चोटें आई हैं, जबकि पति ठीक है। ट्रक के पीछे कार चल रही थी, इसी दौरान पीछे से तेज स्पीड में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। कार दोनों ट्रकों के बीच में फंस कर पिचक गई नीमच निवासी रितेश पिता मांगीलाल व पत्नी प्रियंका कार में सवार होकर नीमच की ओर जा रहे थे। इस दौरान परवलिया डेरा के यहां स्पीड ब्रेकर पर उनके आगे चल रहे ट्रक की स्पीड कम हुई, तो उन्होंने भी कार की स्पीड स्लो कर ली। इस दौरान अचानक पीछे से तेज स्पीड में आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार दोनों ट्रकों के बीच में फंस गई। कार में सवार दंपती भी कार के अंदर ही फंस गए। कार की हालत देख कर सभी को लगा कि कार में सवार लोग अंदर ही दब कर मर गए होंगे। कार में पीछे की तरफ कोई सवार नहीं था। दोनों आगे बैठे थे पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की सहायता से 1 घंटा मेहनत करने के बाद दंपती को बाहर निकाला व जावरा सरकारी अस्पताल भेजा। प्रियंका को चोट आई है, वहीं प्रीतेश को मामूली खरोंच लगी। दोनों को प्राथमिक इलाज दिया गया। दुर्घटना के चलते करीब 1 घंटे तक एक लेन का रास्ता बंद रहा। उसके बाद पुलिस ने मौके से कार को को हटवाया व यातायात को फिर से बहाल किया। लापरवाह ट्रक चालक पर भी प्रकरण दर्ज किया है।

Post a Comment

0 Comments