Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

जिओ कम्पनी के ठेकेदार ओर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी की मिलीभगत से शासन का हो रहा राजस्व का नुकसान सरकार की हो रही किरकिरी

मंदसौर। मिली जानकारी के अनुसार जिओ कंपनी द्वारा केबल डालने का कार्य किया जा रहा है....रोड किनारे बड़े-बड़े गड्ढे खोदे जा रहे हैं..! और केबल डालने के लिए नाली खोदी जा रही है..? बरसात का मौसम आने वाला है ठेकेदार द्वारा खोदी हुई नाली को व्यवस्थित तरीके से बंद नहीं किया गया..! इस बात की जानकारी जिम्मेदारों को भी है...! हाल ही में रेवास  देवड़ा  रोड पर भी जिओ कंपनी के द्वारा खोदी हुई सड़क के कारण .. एक बड़ी दुर्घटना हो चुकी है..? जो पुलिस और प्रशासन के लिए जांच का विषय है। बतादे इस घटना में महिला की मृत्यु हो चुकी है..! कही ऐसे ही दुर्घटना  रतलाम नीमच रोड के मुख्य मार्ग पर नही हो जाए। इस और जिम्मेदारों को ध्यान देंना चाहिए।ऐसी जानकारी मिल रही हैं कि मामले में लोकायुक्त,ई0ओ0 डब्लू0 को भी जागरूक नागरिक शिकायत करेंगें।इस मामले को लेकर जब लोक निर्माण अधिकारी आदित्य सोनी जी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि ऐसे कितने लोग इस गड्ढे में गिर जाएंगे जो आप हम से चर्चा कर रहे हो.. और अभी तक कहां गिरे हैं..! इसी संबंध में जब हमने उनको बताया कि रेवास देवड़ा रोड पर ऐसी दुर्घटना हो चुकी है..? तो उससे भी बात पल्ला झाड़ते नजर आए इसी संबंध को लेकर एसडीओ सोनगरा जी  से चर्चा हुई तो उन्होंने भी अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि मैं अभी बाहर हूं बाद में बात करता हूं।

Post a Comment

0 Comments