Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मनासा पुलिस को मिली सफलता, अवैध शराब का परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब व मोसा किमती 50 हजार जप्त

नीमच पुलिस अधीक्षक  अमित तोलानी सभी थाना प्रभारीयों को निर्देषित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नीमच,  एसएस कनेष व एसडीओपी  मनासा  यषस्वी षिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा अवैध हाथ भटटी की कच्ची शराब का परिवहन करते दो युवक को गिरफ्तार किया गया  थाना मनासा पुलिस कोे मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि भाटखेडी नाका यात्री प्रतिक्षालय के सामने आमरोड मनासा पर दो युवक मोटर सायकल न0 एमपी 44 एमए 3174 पर दो केनो में 60 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब लेकर जाने वाले है सूचना पर थाना मनासा कि टीम द्वारा नाकाबंदी कर आरोपी विक्रम उर्फ राहुल पिता भेरूलाल गुर्जर उम्र 35 साल नि0 पिपलखेडी थाना बरखेडा जिला रतलाम हाल मुकाम लसुडीया भाटी थाना सीतामउ व मोहन पिता जगदीष कुमावत उम्र 35साल नि0 भालोट थाना नई आबादी को अवैध हाथ भटटी की कच्ची शराब का परिवहन करते हुए मोसा न0 एमपी 44 एमए 3174 सहीत दो केनो में 60 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब जप्त कर दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार किया जाकर अपराध क्रं 247/16.06.2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजिबध्द किया जाकर आरोपीयों को माननीय न्यायालय पेष किया गया है जप्त सामग्री- 01 दो केनो में भरी 30-30 लीटर अवैध हाथ भटटी की कच्ची शराब कुल 60 लीटर किमती 6000 रूपये 02 एक मोटर सायकल हिरो होण्डा स्पलेंडर प्लस एमपी 44 एमए 3174 किमती 50000 रूपये

Post a Comment

0 Comments