मंगलवार को उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले झारडा में भीषण सड़क हादसा हुआ। दिलदहला देने वाला सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई। घटना में बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, घटना में बाइक सवार एक की मौके ओर और दूसरे की उपचार के दौरान मौत हुई यह है पूरी घटना मंगलवार को महिदपुर के पास झारड़ा में बीके यादव की बस ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में दोनो युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए मृतक के परिजन राहुल ने बताया कि मंदसौर जिले के गरोठ के गांव बिसानिया निवासी जितेंद्र सिंह, कमल सिंह के साथ ससुराल मक्सी Ujjain jharda accident से अपने घर की और बाइक से लौट रहे थे। इस दौरान तेज गति से आ रही बीके यादव की बस ने दोनों को टककर मार दी। जिससे जितेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई वही कमल की उज्जैन में उपचार के दौरान मौत हुई दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवाया गया है। घटना के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है युवक ने कुल्हाड़ी मारकर की सास-बहू की हत्या मध्य प्रदेश के अनूपपुर में एक युवक ने दो महिलाओं के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हमले में दो अन्य लोग घायल हैं। घटना भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव में मंगलवार सुबह की है। मृतक महिलाएं सास और बहू थीं प्राप्त जानकारी के अनुसार बरबसपुर निवासी छोटन रजक और विजय प्रजापति के परिवारों के बीच जमीन से निकलने का रास्ता न देने पर विवाद चल रहा है। मंगलवार सुबह Ujjain jharda accident भी इस बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच बहस हुई। गुस्से में छोटन ने कुल्हाड़ी उठाकर विजय पर हमला कर दिया। यह देख विजय की पत्नी जानकी (36), मां पहारा बाई (56) और चाचा नरेश प्रजापति उसे बचाने दौड़े। छोटन ने जानकी और पहारा बाई के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, विजय और नरेश घायल हो गए।
0 Comments