नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अमित तोलानी व्दारा चलाये जा रहे फरार आरोपीयो की धर पकड अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुदरसिंह कनेश तथा अअपु महोदय मनासा श्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर की टीम व्दारा फरार आरोपीयो की धरपकड अभियान के तहत थाना मनासा जिला नीमच के अपराध क्रमाक 340/21 धारा 8/15,25,29 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी रायसिंह पिता सिद्दु बन्जारा निवासी अमरपुरा थाना कुकडेश्वर का पीछले 02 वर्ष से फरार चल रहा था। फरार आरोपी रायसिंह पिता सिद्दु बन्जारा उम्र 28 साल निवासी अमरपुरा थाना कुकडेश्वर को दिनाक 12.06.2023 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उक्त कार्यवाही में उनि विपीन मसीह, सउनि दिलीप कुमार, प्रआर 99 मनोज भाटी, प्रआर 124 रुद्रप्रतापसिंह प्रआर 348 नरेन्द्र मालवीय, आर 565 जीवनराम आर 555 लालबहादुर आर 486 दीपक परमार, आर 447 संजय कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments