मन्दसौर जिला अस्पताल मन्दसौर में 13 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, बालिका के पिता ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। बालिका का इलाज करने गए डाॅक्टर को नर्स ने इलाज करने से रोका, आखिरकार इलाज नही मिलने से बालिका ने दम तोड़ दिया, जबकि इमरजेंसी वार्ड में तैनात डाॅक्टर ड्यूटी पर ही नही था, यह सब तब उजागर हुआ जब पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपकसिंह चोहान ने उपचार में लापरवाही को लेकर सीएमएचओ व डाॅक्टर से चर्चा की। इसमें अस्पताल की प्रबन्धन की लापरवाही भी सामने आई, इसका आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। जानकारी के अनुसार मंदसौर हनुमान नगर निवासी कन्हैयालाल राठौर की 13 वर्षीय पुत्री वंशिका को सिर दर्द होने पर दोपहर 2 बजे परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, अचेत होने से बालिका को इमरजेंसी में भर्ती कर दिया, ऑक्सीजन लगा दी। लेकिन उपचार नही किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि बालिका को चिकित्सक ने देखा तक नही, उपचार के अभाव में शाम 6 बजे बालिका की मौत हो गई पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने मोबाइल पर बात की तो उजागर हुई लापरवाही पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपकसिंह चैहान ने बालिका वंशिका के समुचित इलाज को लेकर जब जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात कर्मचारी से बात की तो अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई। इसका आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इमरजेंसी में तैनात कर्मचारी का कहना था बालिका भर्ती है, उसका इलाज डाॅ. घनश्याम पाटीदार कर रहे है, जब कांग्रेस नेता चोहान ने डाॅ. पाटीदार से चर्चा की तो उनका कहना है मुझे इलाज करने से रोका जा रहा है, मुझे ड्यूटी पर तैनात नर्स ने अन्दर ही नही जाने दिया और कहा कि अभी ड्यूटी पर रोहित हरगोड़ है, वही अन्दर जा सकते है। चिकित्सक पाटीदार ने चोहान के समक्ष पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि मन्दसौर अस्पताल की हालते खराब है, हमारी कोई नही सुनता, नर्स अपना ईगो दिखा रही है, कार्रवाई करवाओ इनके खिलाफ। बाद में जब चोहान ने सीएमएचओ केएल राठौर से चर्चा की तो बोले में दिखवाता हूं, यह कहकर इतिश्री कर ली लापरवाह जिला सीएमएचओ को जानकारी होने के बाद भी बने अनभिज्ञ जिला सीएमएचओ केएल राठौर को पूरे मामले की जानकारी होने के बाद भी अनभिज्ञ बने रहे। इस प्रतिनिधि ने जब सीएमएचओ से चर्चा की तो बोले कब हुआ यह ? मेरी जानकारी में नही है। जब प्रतिनिधि ने कहा कि आपकी चर्चा हुई है, उसकी काॅल रिकार्डिंग वायरल हो रही है तो बोले कि अभी तो बालिका का इलाज चल रहा है। जब प्रतिनिधि ने कहा कि बालिका की मृत्यु हो चुकी है तो बोले कि मुझे जानकारी नही है कि कब मृत्यु हुई। जब उनसे चिकित्सक व नर्स की लापरवाही की बात कही तो उनका कहना था दिखवाते है, कार्रवाई करेंगे। जबकि डाॅक्टर रोहित हरगोड़ से चर्चा करना चाही तो उन्होंने काॅल रिसिव नही की।
0 Comments