नीमच महू-नसीराबाद रोड़ पर एक कार चालक ने 2 मोटर साइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी|घटना में तीन लोग घायल हो गये|जिन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया|जहा प्राथमिक उपचार के बाद एक गंभीर घायल को उदयपुर रेफर किया है|दुर्घटना महू रोड पर एचपी पेट्रोल पंप के सामने की है|जहा कार चालक ने लापरवाही पूर्वक 2 बाइको को जोरदार टक्कर मारी|एक बाइक पर 2 लोग सवार थे वही दूसरी बाइक पर एक व्यक्ति बैठा था|एक्सीडेंट के बाद कार चालक मोके से फ़रार हो गया|वही मोके पर भारी भीड़ जमा हो गयी|वहा मोजूद लोगो ने एम्बुलेंस को बुलाया और घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया|घटना में राजू पिता मांगीलाल जाति पवार उम्र 40 वर्ष निवासी जमुनियाकला, जोगेंद्र सिंह पिता लक्ष्मण सिंह जाति राजपूत निवासी आमावली महल और सत्यनायरण पिता रामनिवास निवासी बराडा घायल हुए है|जिसमे सत्यनायरण को गंभीर घायल होने से उदयपुर रेफर किया है|
0 Comments