Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

BIG NEWS : गर्ग नर्सिंग होम के तत्वाधान में विशाल निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन 01 जुलाई को, चिकित्सीय सेवाओं में सफलतम 11 वर्ष पूर्ण किए हॉस्पिटल ने

नीमच। 1 जुलाई, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के सुअवसर पर शांतिराज हॉस्पिटल उदयपुर व गर्ग नर्सिंग होम नीमच के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निःशुल्क रोग परामर्श शिविर एवं रियायती दरों पर जाँचें व ऑपरेशन हेतु चयन का शिविर प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक स्थानीय गर्ग नर्सिंग होम नीमच पर आयोजित किया जाएगा शिविर में उदयपुर व अहमदाबाद के वरिष्ठ, अनुभवी एवं ख्यातनाम विशेषज्ञों, जिनमें डॉक्टर सपन जैन (बैरिएट्रिक एवं एडवांस लैप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉक्टर अर्चना जैन (IVF निसंतानता एवं स्त्री रोग), डॉक्टर प्रियांक गुप्ता (वरिष्ठ घुटना कूल्हा एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन) एवं डॉक्टर श्वेता गर्ग (सीनियर नवजात शिशु व बाल रोग) शामिल हैं, द्वारा प्रमुख रूप से जटिल व असाध्य सर्जिकल रोगों का आधुनिकतम दूरबीन तकनीक द्वारा इलाज, मोटापे का बिना ऑपरेशन, बिना दवा सटीक इलाज, निःसंतानता का उचित एवं उत्तम इलाज, जोड़ प्रत्यारोपण व समस्त हड्डी रोग विषयों पर निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा डॉक्टर विपुल गर्ग संचालक गर्ग नर्सिंग होम ने अस्पताल की विश्वसनीयता और गुणवत्ता की सेवा के 11 वर्ष पूर्ण होने पर ज़रूरतमंद मरीज़ों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर परामर्श व स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस शिविर के माध्यम से मरीज़ और चिकित्सक के बीच के परस्पर रिश्ते को और भी अपनापन और सुदृढ़ता प्रदान होगी।

Post a Comment

0 Comments