Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

कृषि मण्डी के पास स्थित स्मृति बेंक से व्यापारी की आंखो मे मिर्ची डालकर रुपये से भरा बेग छिनने का प्रयास करने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे थाना वायडी.नगर पुलिस को मिली सफलता

 संक्षिप्त विवरण दिनांक 06.06.23 को सूचना प्राप्त हुई कि कृषि मण्डी व्यापारी अरविंद पिता सुजानमल बोथरा 58 साल नि. सांकेत नगर मंदसौर के साथ दोपहर करीब 02.30 बजे फरियादी अपनी मोटरसाईकिल से अकेला स्मृति बेंक कृषि मण्डी से व्यापार के लिए 20 लाख रुपये निकालकर बेग मे रखकर बेंक के बाहर अपनी मोटरसाईकिल के पास आया इतने मे पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति ने फरियादी की आंखो मे लाल मिर्च पाउडर डाल दिया तथा फरियादी के हाथ मे से 20 लाख रुपये से भरा बेग छिनने की कोशिश की लेकिन फरियादी के द्वारा बेग को मजबूती से पकडने के कारण वह सफल नही हो पाया ओर चिल्लाचोट होने पर अज्ञात आरोपी गांधी तरफ भाग गया । सूचना पर से थाना वायडी.नगर मंदसौर  पर अपराध क्रमांक 250/23 धारा 393 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया मंदसौर अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर द्वारा संपत्ती संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाये जाने के अभियान के तहत अपराध एवं अपराधियो पर तत्काल नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देश दिये गये थे जिस पर श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन मे निरीक्षक जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिसोदिया, निरीक्षक अमित सोनी थाना कोतवाली  को घटना के शीघ्र निराकरण हेतु अलग- अलग टीमो का गठन किया गया था टीमो द्वारा तकनीकी विश्लेषण व मुखबिर तन्त्र की सहायता से घटना के हर एक पहलू पर बारिकी से कार्य किया जा रहा था वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा घटना स्थल के अवलोकन पश्चात निर्देशित किया था कि आसपास के क्षेत्र शहर के आगम व निर्गम पर फोकस करते हुए सभी सी.सी.टी.वी. कैमरो के फुटेज चेक किये जाये जिस पर करीबन 100 कैमरो के फुटेज चेक किये गये । घटना स्थल  के आसपास के दुकानदारों चाय नाश्ते की दुकान पर की गई पूछताछ के आधार पर आरोपियों की तलाश लगातार जारी थी अज्ञात आरोपीयो की हर संभव तलाश की जा रही थी व्यापारी से गहनता से चर्चा की गयी तथा घटनास्थल के आसपास क्षेत्र के जो CCTV फुटेज खंगाले थे उसमे मिले सूत्र के आधार पर तलाश को दिशा दी गयी । मंदसौर शहर के विभीन्न स्थानो के CCTV फुटेज देखे गये जिसमें अज्ञात आरोपीयो का हुलिया, कपडे एवं मोटरसाईकिल ज्ञात हुई । जिनके फोटोग्राफ्स विभिन्न व्हाट्सअप ग्रुपो मे पोस्ट किये गये तथा मंडी क्षेत्र में काम करने वाले हम्मालो व्यापारियों को भी फोटो दिखाए गए जिस तरफ आरोपी घटना करने के बाद भागा था उधर आमजन व चाय, पान की दुकानों पर पूछताछ की गई जो वहां से एक मोटरसाइकिल से इनका निकलना ज्ञात हुआ बिना नंबर की सीडी डीलक्स हीरो मोटरसाइकिल जिसमें डिक्की लगी हुई है इस घटना में उन्हें लगातार पूछताछ के आधार पर यह तथ्य पाया कि इस तरह के एक लड़के 500 क्वार्टर के आसपास देखे गए हैं जो 500 क्वार्टर के आसपास रहने वाले पूर्व आरोपियों और किरायेदारों के संबंध में तस्दीक की गई लोगो को फोटोग्राफ्स दिखाये गये जिसमें ज्ञात हुआ कि एक कमरा लेकर कुछ लडके किराए पर रहते हैं जहां लोगों का आवागमन बना रहता है उस बिंदु पर विस्तार से जांच की गयी तो मानपुरा निवासी सौरभ शुक्ला तथा पिपरिया निवासी पंकज सिंह का घटना में संदिग्ध होना ज्ञात हुआ तथा CCTV मे आये हुलिये की एक मोटरसाइकिल एक मकान के बाहर खड़ी मिली जो उस मकान की तलाशी ली गयी तो पंकज और सौरभ बैठे हुए मिले जिनसे मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की तो उन्होने अपना पूरा नाम सौरभ पिता लोकेश शुक्ला उम्र 19 वर्ष निवासी भुवनेस्वरी माता जी के मंदिर के पीछे मानपुरा थाना सीतामऊ जो MIT में BA, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, 2ND ईयर में अध्ययनरत है तथा पंकज सिंह पिता दशरथ सिंह उम्र 19 वर्ष ग्राम खखरई थाना पिपलिया मंडी जो MIT में BA, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी 2ND ईयर में अध्ययनरत होना बताया तथा उन्होंने बताया कि सेदरामाता थाना सीतामउ निवासी ललित पिता सुरेश राठौर जो जिसके पिता सीतामउ मण्डी मे काम करते है ललित का भी मण्डी आना जाना लगा रहता है उसने व्यापारियो को बडी रकम के साथ आते – जाते देख रखा था वेब सिरीज मे लक – दक जीवन शैली से प्रभावित होकर गाडी खरीदने, घूमने फिरने ओर महंगे कपडे, मोबाईल लेकर ऐश का जीवन जीने की चाह रखते थे । आरोपीगण शाहिद कपूर की वेब सीरीज “फर्जी” से प्रभावित थे ओर लेविश लाईफ जीने के लिये तीनो ने लूट की करने की योजना बनाई थी । ललित ने घटना स्थल की रेकी की थी और टारगेट आईडेंटिफाई किया था । आरोपीगण फीस जमा करने कृषि मण्डी के पास स्मृति बेंक आते- जाते रहते थे इसी दौरान उन्होने देखा कि यहा व्यापारी बडी रकम लाते  ले जाते है । घटना को अंजाम देने के पहले दो – तीन दिन बेंक आना जाना कर रेकी की ओर ललित राठोर ने बेंक मे जाकर देखा था कि व्यापारी पैसा निकालने आया है तब तक आगे की चाय की दूकान पर पंकज और सौरभ मोटरसाईकिल से उसका इंतजार कर रहे थे जहा ललीत ने जाकर ईशारे से बताया कि व्यापारी अकैला है तथा उसकी मोटरसाईकिल ईशारे से बतायी की जैसे ही व्यापारी आयेगा उसे टारगेट करना है । पंकज सिंह जाकर बेंक के पास आड मे खडा हो गया तथा जैसे ही व्यापारी बाहर आकर मोटरसाईकिल पर रुपयो से भरा बेग टांगने लगा तभी पंकज ने अपने घर से लायी लाल मिर्ची उसकी आंखो मे झोंक दी ओऱ बेग छिनने का प्रयास किया व्यापारी द्वारा चिल्लाने पर वह डरकर भागा और चाय की दूकान के पास खडे सौरभ शुक्ला के साथ मोटरसाईकिल से भाग गया । पूछताछ पर पंकज ने बताया कि उसकी 10 बीघा की पेतृक खेती है तथा सौरभ की 04 बीघा की पेतृक खेती होने के बावजूद अय्याशी करने के उद्देश्य से उक्त घटना को अंजाम देना चाहा ।जप्तशुदा मश्रुका   01. घटना मे प्रयुक्त एक बिना नंबर की लाल काले रंग की डिक्की लगी हुई  हीरो एच.एफ.डिलक्स मोटरसाईकिल गिरफ्तारआरोपी -  01.सौरभ पिता लोकेश शुक्ला उम्र 19 वर्ष निवासी भुवनेस्वरी माता जी के मंदिर के पीछे मानपुरा थाना सीतामऊ  2. पंकज सिंह पिता दशरथ सिंह उम्र 19 वर्ष ग्राम खखरई थाना पिपलिया मंडी फरार आरोपी 1- ललित पिता सुरेश राठौर नि. सेदरामाता थाना सीतामउ सराहनीय कार्य  निरीक्षक जितेंद्र पाठक थाना वाय डी नगर, निरीक्षक जितेंद्र सिसोदिया प्रभारी साइबर सेल, निरीक्षक अमित सोनी थाना शहर कोतवाली मंदसौर, उप निरीक्षक विनय बुंदेला, उनि. रितेश नागर, प्रधान आरक्षक अर्जुन सिंह, प्रआर. विनोद नामदेव, प्रआर. अमित मिश्रा, प्र.आर. दिनेश धाकड प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी साइबर सेल, आरक्षक मनीष सायबर, आरक्षक हरीश, आरक्षक शोकिन, आर. भुपेन्द्र सिंह, आर. विमल सांकला, आर. पुष्कर धनगर, आरक्षक भानु प्रताप, आरक्षक जितेन्द्र टांक आरक्षक मोहित आरक्षक नरेंद्र सिंह आरक्षक मुकेश धाकड़ आरक्षक पुष्कर इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments