मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानीया जिला मन्दसौर द्वारा अपराधियो की धकपकड के लिये लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए श्री गोतम सोलंकीअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर, श्रीसतनाम सिह नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं श्रीमान थाना प्रभारी थाना शहर कोतवाली मन्दसौर श्री अमित सोनी के कुशल नेतृत्व में थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पुलिस टीम को मिली सफलता घटना का संक्षिप्त विवरणः थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पर दिनांक 30.06.2023 को फरियादी लखन पिता लक्ष्मण दास झामनानी उम्र 30 साल निवासी मेघदुत नगर मन्दसौर ने थाना हाजिर आकर मौखिक रिपोर्ट किया की रोजाना की तरह मे रात्री करीब 09.30 बजे मे बंटी चौराहा स्थित अपनी मोबाईल दुकान का ताला लगा कर दुकान बंद कर अपने घर पर चला गया था और सुबह करीब 07.00 बजे करीब मुझे मेरी दुकान के पास रहने वाले बंटी विजयवर्गीय ने मोबाईल पर काल कर बताया की लखन तुम्हारी दुकान का आधा शटर खुला हुआ है और ताले भी नही लगे हुए है तो मे तत्काल अपनी दुकान पर आया तो देखा की मेरी दुकान के ताले टुटे हुए होकर आधा शटर खुला हुआ था मेने अन्दर जाकर देखा तो कोई अज्ञात बदमाश दुकान मे रखे रेडमी ए वन लाईट कम्पनी के 03 मोबाईल , रेडमी ए 2 का एक नग मोबाईल , रेडमी 10 ए का एक नग मोबाईल , पुराने मे सेमसंग ए 32 कम्पनी का 01 नग मोबाईल , रेडमी कम्पनी का ए 1 नग मोबाईल , सेमसंग जे 6 का एक नग मोबाईल , सेमसंग ए 20 का 01 नग मोबाईल , वीवो वाय 21 का एक नग मोबाईल , वीवो वाय 71 का 01 नग मोबाईल 02 दो नग स्मार्ट वाच , एक नग पावर बेंक , एक नग स्पीकर , दो नग चार्जर व दुकान के गल्ले मे रखे 500-700 रुपये कोई अज्ञात बदमाश रात्री अंधेरे मे मेरी दुकान का ताला तोडकर अन्दर रखे मोबाईल नगदी तथा इलेक्ट्रानिक उपकरण चुरा कर ले गया है रिपोर्ट करता हु कार्यवाही की जावे फरियादी कि रिपोर्ट पर से थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 398/2023 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।दौराने विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय , श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं थाना प्रभारी महोदय से मार्गदर्शन प्राप्त कर एक टीम गठीत कर आरपीएफ की मदद से घटना स्थल के आस पास एवं संभावित स्थानो पर लगे सीसीटीवी फूटेज चेक कर रहवासियो एवं मुखबीरों से चर्चा कर रेल्वे स्टेशन , बस स्टेण्ड आदि भीड भाड वाले क्षेत्रों मे माल मुलजिम के संबंध मे पतारसी के दौरान गिरफ्तार आरोपी का नाम :01. प्रवीण पिता मनोहर गुर्जर उम्र वर्ष निवासी खेडा खदान थाना पिपल्यामण्डी जिला मन्दसौर जप्त मश्रुका-: 01.घटना में प्रयुक्त औजार सराहनीय कार्यः-उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित सोनी मय हमराह फोर्स उनि बापुसिंह बामनिया, सउनि होकम सिहं राणावत, प्र.आर. 121 अर्जुन सिंह, प्र.आर. 158 विनोद नामदेव, प्र.आर. 425 प्रफुल्ल सिसोदिया, आर. 236 भानुप्रताप सिहं, आर. 19 जितेन्द्र टाक, आर. 258 मोहित पंवार, आर. 617 मुकेश धाकड , आर. 801 लखन साल्वी, आर. 765 गौरव सिकरवार, आर. 383 भुपेन्द्र आर्य थाने क्षेत्र की समस्त चीता पार्टी का सराहनीय योगदान रहा जिनको पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पृथक से पुरस्कृत किया जावेगा।
0 Comments