नीमच कृषि मंडी के बाहर से रेकी कर 407 आयशर गाड़ी में से व्यापारी का रूपयो का बेग चोरी करने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार करने में थाना बघाना पुलिस को मिली सफलता घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 15 06 2023 को फरियादी मंडी से फसल बेचकर पैसे लेकर मंडी के बाहर बाहर खड़ी उसकी आईसर 407 गाड़ी में बैग रखकर खड़ा था इतने में तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार होकरआये और फरियादी का पैसों से भरा बैग आईसर गाड़ी में से उठाकर ले गए इस पर थाना बघाना पर अपराध क्रमांक धारा 379 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अमित तोलानी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सुन्दरसिंह कनेश द्वारा आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया था न पु अ श्री फूल सिंह परस्ते साहब के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बघाना अजय सारवान द्वारा टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की गई जिससे सीसीटीवी फुटेज मुखबिर सूचना के द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली आरोपी 1 इमरान उर्फ इलू पिता इरशाद पठान उम्र 26 वर्ष निवासी सादड़ी रोड बघाना 2 अमित उर्फ चुन्नू पिता रियाज पठान उम्र 19 वर्ष निवासी नाका नंबर 4 बघान 3 राजा पिता यूसुफ पठान उम्र 20 वर्ष निवासी मंडी गेट मंदसौर को गिरफतार किया गया जिसमें एक आरोपी फरार है इनके कब्जे से चोरी गए रुपए बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बघाना, उप निरीक्षक टी आर चौहान स ऊ नि कैलाश सोलंकी प्रआर. दिलीप जाट प्रधान आरक्षक रफीक मेव साइबर से प्रधान आरक्षक प्रदीप शिंदे आर 556 देवीलाल डिगा आरक्षक मनीष आरक्षक ओमप्रकाश पारगी सीसीटीवी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।
0 Comments