Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नवजात को गोबर की रोड़ी में जिंदा दबाने वाली माता गिरफ्तार 8 दिन पहले मारने के लिए दबाया था रोड़ी में अनचाही पैदा होने पर मारने की की कोशिश

चित्तौड़गढ़ 28.06.23। अनचाही बच्ची के पैदा होने पर निकुम्भ के बामनखेड़ी में एक महिला ने नवजात बालिका को मारने की नियत से गोबर की रोड़ी में दबाने के मामले में निकुम्भ थाना पुलिस ने बुधवार को नवजात की माता को गिरफ्तार कर लिया है। बालिका चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी चिकित्सालय में ईलाज के बाद सकुशल है पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि निकुम्भ थाने के बामनखेड़ी गांव में गोबर की रोड़ी में जिंदा मिली एक नवजात बालिका को ईलाज हेतु निकुम्भ सीएचसी के बाद चित्तौड़गढ़ सांवलियाजी हॉस्पिटल लाया गया जहां उसका उपचार किया गया, जो इलाज से स्वस्थ हो गई। बामनखेड़ी के कालूराम पुत्र पूरणमल शर्मा की रिपार्ट पर अज्ञात महिला के खिलाफ निकुम्भ थाने पर नवजात बच्ची की हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर जांच निकुम्भ थानाधिकारी यशवंत सौलंकी को दी गई। थानाधिकारी निकुम्भ यशवतं सोलंकी उ0नि0 के नेतृत्व में मय जाब्ता हैड कानि. सुभाषचन्द्र ,कानि प्रमोद, विकास, अरविन्द, नरेन्द्र, प्रकाशचन्द्र, सुनिल, महीला कानि सुमित्रा व रेखा द्वारा बामनखेड़ी में गोबर की रोड़ी में जिन्दा मिली नवजात बच्ची के वारीसान के सम्बन्ध में मालुमात कर गावं की आशा सहयोगनियो से मालुमात की तथा मुखबीर मामुर कर गोपनिय तरीके से मालुमात की जाकर सदिग्धता के आधार पर बामनखेड़ी थाना निकुम्भ निवासी शान्ति बाई पत्नि लालचन्द रावत को बुलाया जाकर पुछताछ की गयी तो शान्ति बाई के द्वारा उक्त बच्ची स्वयं की होना बताया व अनचाही पैदा होने के बाद जान से मारने के लिए गोबर की रोड़ी में दबाना बताया। आरोपी शांतिबाई को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण मे पुछताछ जारी है।

Post a Comment

0 Comments