Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर युवती के अश्लील फ़ोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ 28.06.23। लड़की के नाम की इंस्टाग्राम फेक आईडी बनाकर साइबर फ्रॉड तरीके से इंस्टाग्राम आईडी से लड़की की अश्लील फोटो वायरल करने वाले अज्ञात आरोपी को ट्रेस कर साईबर थाना पुलिस ने गिरफतार किया है।पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि 23 मई को बेगूं थाना क्षेत्र की एक युवती पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित हो रिपोर्ट देकर कहा कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी व उसके परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने की नियत से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसके अश्लील फोटो वायरल कर रहा है। जिससे उसकी सगाई के बाद ससुराल वाले भी परेशान है। युवती ने इंस्टाग्राम आईडी ब्लॉक करने व सारे अपलोड किए हुए फ़ोटो डिलीट करने की प्रार्थना की मामले में साइबर थाने को तुरंत प्रकरण दर्ज कर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गए। साईबर पुलिस थाना द्वारा प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये टेक्निकल रूप से साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी माल का नया गांव, मंडावरी तहसील बेंगु पुलिस थाना बेंगु निवासी 21 वर्षीय अंकुश कुमार पुत्र शिवलाल प्रजापत कुम्हार को साईबर पुलिस थाने की टीम ने तलाश कर भीलवाड़ा से डिटेन कर प्रकरण में गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया टीम सदस्यों के नाम डीएसपी बद्रीलाल राव, उप निरीक्षक लोकपाल सिंह राठौड़ कानि. धर्मपाल सिंह, रामनिवास, गणपत पुलिस थाना साईबर व हैडकांस्टेबल राजकुमार व कानि. प्रवीण साइबर सेल जिला चित्तौडगढ़।

Post a Comment

0 Comments