नीमच माननीय मुख्यमंत्री महोदय के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिला नीमच में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. कनेश एवं अ0अ0पु0 जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक श्री नरेन्द्रसिंह ठाकुर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागाॅव उ.नि. फतेहसिंह आंजना की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 04 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा एवं बिना नम्बर की महिन्द्रा कम्पनी की सफेद रंग की स्कार्पियों को पकडने सफलता प्राप्त की है। घटना का विवरण दिनांक 28.06.2023 की रात्रि को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु कानका फण्टा तुलसी होटल के सामने नीमच-निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन ग्राम कानका पर मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर बिना नम्बर की महिन्द्रा कम्पनी की सफेद रंग की स्कार्पियों नीमच से राजस्थान तरफ जाने वाला है को आते दिखा जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका तो स्कार्पियों चालक द्वारा स्कार्पियों को घसुण्डी तरफ मोड लिया जिसका पिछा करते स्कार्पियों वाहन बिसलवास कला, बामनबर्डी, चेनपुरा से गांधी काॅलोनी होते हुए स्कार्पियों चालक द्वारा रेल्वे फाटक चैनपुरा रोड के पास टर्न होने रोड से नीचे उतारकर गाडी से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। स्कार्पियों की तलाशी लेते उक्त स्कार्पियों से 21 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में कुल 04 क्विंटल 20 किलोगा्रम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम करर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है जप्त मश्रुका 21 कट्टों में कुल 04 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 06 लाख 30 हजार रूपये व तस्करी में प्रयुक्त बिना नम्बर की महिन्द्रा कम्पनी की सफेद रंग की स्कार्पियों सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागाॅव का सराहनीय योगदान रहा
0 Comments