Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

7 वर्ष पुराने एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण मे फरार आरोपी लुधियाना पंजाब 950 किमी दुर से गिरफ्तार

नीमच  पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अमित तोलानी द्वारा फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये सभी थाना प्रभारियो को निर्दैशित किया गया है जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस् अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश और नगर पुलिस अधीक्षक श्री फूल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व मे थाना जीरन के अपराध क्रमांक 118/2017 धारा 8/15/25 एनडीपीसएक्ट मे फरार आरोपी जगदेव सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह जाट उम्र 30 वर्ष नि ग्राम अठुर थाना अठुर जिला लुधियाना को गिरफ्तार किया है। उक्त वारंटी की सूचना मिलने पर प्रायवेट गाडी अधिग्रहित कर एक टीम आरोपी की गिरफ्तारी हेतु भेजी गयी थी। जिसके अथक प्रयास से आऱोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है गिरफ्तार आरोपी का नाम - जगदेव सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह जाट उम्र 30 वर्ष नि ग्राम अठुर थाना अठुर जिला लुधियाना पंजाब ।महत्वपुर्ण योगदान –उक्त वारंटी को पकडने मे प्रायवेट वाहन से प्रआर राम प्रसाद शर्मा आर राजाराम जाट , आर धर्मेन्द्र सिहं गये थै जो उनके द्वारा उक्त वारंटी को गिरफ्तार कर लेकर के आये जिसे आज न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments