पुलिस नीमच और मनासा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति हरगोविंद पिता शांतिलाल माहेश्वरी उम्र 45 वर्ष को अवैध रूप से क्रिकेट का सट्टा लिखते पाया जिनसे पूछताछ करते मोबाइल और टीवी स्क्रीन के माध्यम से आईपीएल का क्रिकेट सट्टा डायरी में लिखना बताया गया । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बड़े मंदिर के पास धोबी गली चौराहे पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक एंड्राइड मोबाइल ब्लैक कलर, एक कीपैड मोबाइल, पेन , दो सट्टा का हिसाब लिखने की कॉपियां जिसमें आज के मैच का ₹177000 का हिसाब लिखा है, 2200 रुपये नगदी, एक हायर कंपनी की टीवी स्क्रीन, एक adaptor, एक रिमोट, एक सेट टॉप बॉक्स मौके से जप्त किया तथा हरगोविंद शांतिलाल महेश्वरी उम्र 45 वर्ष निवासी मनासा के विरुद्ध सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
0 Comments