नीमच। केंद्रीय विद्यालय सीबीएससी बोर्ड कक्षा 12वीं की प्रतिभावान छात्रा अदिति सुपुत्री सरिता आचार्य जैन ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी के साथ केंद्रीय विद्यालय एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। अदिति ने अपने परिश्रम लगन से चारों संकाय में प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है उल्लेखनीय है कि अदिति ने चित्रकला में भी विद्यालय एवं जिले में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किए हैं। अदिति की बड़ी बहन आस्था जैन ने केंद्रीय विद्यालय प्रथम श्रेणी के साथ टॉपर किया था जो वर्तमान में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। एक और बड़ी बहन आयुषी जैन केंद्रीय विद्यालय में टॉपर रहने के बाद अभी एमबीबीएस कर रही है।
0 Comments