Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सिंगोली में शुक्रवार को शक्कर से भरे ट्रक ट्राले में लगी भीषण आग आगे का हिस्सा जलकर हुआ पूरी तरह खाक ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई

सिंगोली:- शुक्रवार प्रात 8:15 बजे महाराष्ट्र से सिंगोली शक्कर भरकर आ रहे ट्रक ट्राले MP14 HB 1954 में मेघनिवास के समीप अचानक आग लग गई ट्राले में लगी भीषण आग से घबराकर ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई और सिंगोली स्थित शक्कर व्यापारी को सूचना दी जिस पर फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आंख पर काबू पाया ड्राइवर दुर्गेश पिता बालू भाबी निवासी अमरपुरा थाना ताल मध्य प्रदेश ने बताया कि वह महाराष्ट्र से शक्कर भरकर सिंगोली व्यापारी को सप्लाई देने आ रहा था जैसे ही वह सिंगोली के नजदीक मेघ निवास राजस्थान पेट्रोल पंप के पास पहुंचा कि अचानक ट्रक में आग लग गई वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे उसने ट्रेल से कूद कर अपनी जान बचाई और सिंगोली स्थित व्यापारी को ट्रक ट्राले में आग लगने की सूचना दी जिस पर व्यापारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे जहां पर ट्रक में लगी भीषण आग पर काबू पाया जा सका ड्राइवर दुर्गेश ने बताया कि संभवतया आग शॉर्ट सर्किट से ही लगी होगी चलते ट्राले में बीच सड़क पर लगी आग के कारण कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हो गया पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए ट्रक में लगी पेशेंट आग पर काबू पाया और आवागमन को सुचारू रूप से शुरू करवाया

Post a Comment

0 Comments