Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सहकारिता मंत्री आंजना के मुख्य आतिथ्य में रोबिन स्कूल द्वारा आयोजित 7 दिवसीय निशुल्क समर कैंप का समापन हुआ मंत्री आंजना ने दक्ष ट्रेनरो कों वितरित किए प्रशस्ति पत्र

निम्बाहेड़ा 12 मई ,23 राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार कों रोबिन सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा दिनांक 5 मई से 11 मई तक आयोजित 7 दिवसीय निशुल्क समर केम्प का समापन हुआ। समारोह की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद एकता सोनी, किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सरपंच फाचर अहिरान विक्रम अहीर, नितेश आंजना, प्रदीप मदानिया, किशोर शर्मा एवं राजेश अस्तोलिया उपस्थित थे प्रारम्भ में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आंजना के कैंप स्थल पहुंचने पर रोबिन स्कूल के संचालक दीपक जैन व विद्यालय परिवार द्वारा अगुवाई कर मंत्री आंजना का पुष्प गूच एवं पगड़ी व उपन्ना ओड़ाकर एवं सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आंजना ने समापन अवसर पर 7 दिवसीय समर केम्प में आयोजित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन कर स्कूल के संचालक जैन की प्रश्शा की। मंत्री आंजना एवं अतिथियों ने कैंप में भाग लेने वाले बच्चों के बीच पहुंचकर उनके द्वारा सीखी जा रही कलाओ के बारे में जानकारी ली एवं उनका उत्साहवर्धन किया मंत्री आंजना ने अपने उद्बोधन में कहा की रोबिन स्कूल द्वारा पिछले कई वर्षो से इस तरह के कैंप आयोजित करवाकर नगर की प्रतिभाओ कों निखारने का काम किया है,   हर वर्ष नयी नयी तकनिकी अपनाकर  बच्चों कि प्रतिभाओं को निखारने व बढ़ाने का रोबिन स्कूल का यह प्रयास काफी सराहनीय है मात्र 7 दिन के इस केम्प में बच्चों ने काफी कुछ सीखा है इस केम्प कि कामयाबी के लिए मै रोबिन स्कूल के सभी सदस्यों को व इसमें सेवाएं दे रहें प्रशिक्षकों को बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ इस तरह के प्रयासों को जारी रखेगी। मंत्री आंजना ने कहा की इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे नगर की प्रतिभाओ कों एक मंच मिले आगे बढ़ने का अवसर मिले । मंत्री आंजना ने रोबिन स्कूल के समस्त परिवार कों बधाई शुभकामनाये दी रोबिन स्कूल के संचालक जैन ने बताया कि 7 दिवसीय कैंप में दक्ष ट्रेनरो द्वारा स्टूडेंट्स को कराटे, ड्राइंग, डांस, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट, अबेकस, गिटार, हैंडराइटिंग, कंप्यूटर, जीके इत्यादि क्लासेस इस कैंप के माध्यम से स्टूडेंट्स का  एक्टिविटी सिखाई गई इस अवसर पर  रोबिन स्कूल के नीलिमा माइत्रा सेजल सगरावत रीतिका जैन आशा जैन सहित शिक्षक गण, ट्रेनर, अभिभावक गण, छात्र छात्राए, बड़ी संख्या में कैंप में भाग लेने वाले बालक बालिकाएं एवं नगर के गणमान्यजन उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments