Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर पुलिस थाना वाय डी नगर की आईपीएल सट्टे पर कार्यवाही, IPL पर ऑनलाईन सट्टा लगाने एवं खाने वाला वायडीनगर पुलिस गिरफ्त मे

जिला मन्दसौर में श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा IPL सटोरियो एवं जुआरियो की धरपकड़ एवं कठोर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन एवं श्री सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में IPL सटोरिया एवं जुआँरियो की धरपकड़ एवं कठोर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी वायडीनगर श्री जितेन्द्र कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनय बुन्देला, एवं टीम के द्वारा मुखबीर सूचना पर मेघदूत नगर बसेर होटल के पास से एक व्यक्ति द्वारा Google chrome पर ALLPAANEL website पर क्रिकेट का सट्टा लेते पाये जाने पर मौके से 01 ग्रे रंग का MI कंपनी का मोबाईल, 02 सफेद रंग के सैमसंग कंम्पनी के की पैड मोबाईल, सट्टा का हिसाब लिखी डायरी जिसमे 1,55,842 रूपये का हिसाब लिखा है, नीली स्याही का पेन तथा 2400 रूपये नगदी जप्त किये गये एवं मौके पर वैधानिक कार्यावही करते हुए आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 198/2023 धारा 4(क) ध्रुत विधान धारा 109 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है तथा आरोपी द्वारा पुछताछ में अपने साथी श्यामलाल पिता मांगीलाल सूर्यवंशी निवासी ग्राम झरकन मन्दसौर के साथ मिलकर IPL का सट्टा संचालन करना बताया जिसे भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है जप्तशुदा मशरूकाः- cshjd ALLPAANEL website क्रिकेट सट्टा आई.डी. पर रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर तथा डेल्ही कैपिटल्स पर अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से आई.पी.एल. मैच पर सट्टा लगाने वाले आरोपी के कब्जे से 01 ग्रे रंग का MI कंपनी का मोबाईल, 02 सफेद रंग के सैमसंग कंम्पनी के की पैड मोबाईल, सट्टा का हिसाब लिखी डायरी जिसमे 1,55,842 रूपये का हिसाब लिखा है, नीली स्याही  का पेन तथा 2400 रूपये नगदी जप्त किया गया सराहनिय कार्य थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार पाठक, उनि. विनय बुन्देला, प्रआर. 494 दिनेश धाकड, प्रआर. 330 हेमंत, यादव, प्र.आऱ. 98 मंगलसिंह, आर. 360 पुष्कर धनगर, आर. 507 राहुल पाटीदार, आऱ. 933 मनीष शर्मा, आर. 253 नारायण डाबी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments