नीमच। शहर के भू माफियाओं की नजर अब ग्राम कनावटी की सरकारी जमीनों पर पड़ चुकी है। साम, दाम, दंड, भेद का इस्तेमाल कर सरकारी जमीन को हड़पने की तैयारी चल रही है। पहले से गांव के चारों ओर भू माफियाओं का कब्जा है। अब नीमच शहर के कुछ भूमाफिया मिलकर ग्राम कनावटी की श्मशान की जमीन हड़पने की तैयारी कर रहे है। महू-नसीराबाद सड़क किनारे स्थित 8 बीघा की बेशकीमती जमीन हथियाने के लिए कूटनीति की जा रही है। नीमच निवासी मनोरमा पति रमेशचंद्र अग्रवाल ने प्रशासन से कनावटी के सर्वे नंबर 569 की जमीन खेती के लिए मांगी थी। जिसके बदले प्रशासन को ग्राम नेवड़ स्थित जमीन देने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन प्रशासन ने उसे ठुकरा दिया। तो प्रशासन पर नामांतरण के लिए साम, दाम, दंड, भेद का उपयोग कर दबाव बनाया गया। राजस्व मंत्री से मिलकर उनके लेटर पेड पर जमीन देने की अनुशंसा लिखवाई। फिर भी बात नहीं बनीं तो बेवजह मामले को घसीट कर न्यायालय ले गए। जहां फिलहाल मामला अटका हुआ है माफियाओं की नियत खराब- उधर नीमच कृषि उपज मंडी कनावटी से आगे ग्राम चंगेरा में बनकर तैयार हो चुकी है। इधर कनावटी से पहले मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है। कलेक्टर, तहसील तथा जिला पंचायत कार्यालय सहित कोर्ट का निर्माण भी कनावटी नीमच मार्ग पर ही हो रहा है। ऐसे में भू माफियाओं की नियत कनावटी की जमीन पर खराब हो रही है। सरकारी जमीन हथियाने के लिए हर पैंतरा अपना रहा है नक्शाविहीन होने का उठा रहे फायदा- नीमच शहर के तमाम भू माफियाओं की बुरी नजर ग्राम कनावटी की जमीन पर है। क्योंकि गांव के आसपास का इलाका तेजी से विकसित हो रहा है। इसके अलावा कनावटी नक्शाविहीन गांव है। जिससे सभी भूमाफिया मिलकर इसका फायदा उठा रहे है। सरकारी जमीन हथियाने का जुगाड़ तलाश रहे है।हाईकोर्ट में चल रहा मामला- मनोरमा पति रमेशचंद्र अग्रवाल ने वर्ष 2008 में कोर्ट के जरिए जमीन के बदले कनावटी में जमीन ली थी। जिसके खिलाफ प्रशासन ने हाईकोर्ट में अपील की थी। अभी मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसके अलावा ग्राम पंचायत ने भी अपने स्तर से इस पर आपत्ति लगाई है लोकेंद्र हरित, पटवारी, ग्राम पंचायत कनावटी श्मशान की जमीन है- श्मशान की जमीन को कुछ लोगों हथियाने चाहते है। उस जमीन पर ग्राम पंचायत का एक कुआ है। नहाने की टंकी है। टुयबवेल लगी है। कुए को रिचार्ज करने के लिए एक छोटा तालाब भी बनाया है। शोकसभा रखने के लिए एक शेड बना हुआ है। इसके अलावा वन विभाग व ग्राम पंचायत तथा शासन ने वहां 500 से अधिक पौधे लगा रखे है सोनू सेन, सरपंच, ग्राम पंचायत कनावटी।
0 Comments