Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

BIG BREAKING: नीमच के मुख्य मार्ग पर हादसा, विद्युत डीपी से निकली आग की लपटे, तो मची अफरा-तफरी, फिर ये कर्मचारी पहुंचे मौके पर, कैसे हुई घटना

नीमच। शहर की राजस्व काॅलोनी स्थित मुख्य मार्ग पर अभी-अभी एक हादसा हुआ। यहां बीएसएनएल आॅफिस के सामने मौजूद एक विद्युत डीपी में अचानक धुआं निकलने लगा, और फिर आगजनी हो गई, आग की लपटों को देख स्थानीय लोगों और राहगिरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया जिसके बाद विद्युत विभाग ने संबंधित डीपी से सप्लाई होने वाली बिजली को बंद किया, और आगजनी की इस घटना पर अग्नि शमन यंत्र से काबू पाया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

Post a Comment

0 Comments