Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

श्रेष्ठ रहा सीएम राइज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली का बोर्ड परीक्षा परिणाम

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा  12वीं व 10 वीं के बोर्ड परीक्षा-2023 परिणाम आज घोषित किए गए  सीएम राइज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली का कक्षा 12वीं का गुणात्मक परीक्षा परिणाम कला संकाय में  86.21 प्रतिशत विज्ञान संकाय में गणित संकाय का 100% एवं जीव विज्ञान संकाय का 100% इस प्रकार कुल परीक्षा परिणाम 88.57% रहा कक्षा 12वीं में कुल दर्ज 35  छात्रों में से 30 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की व 01 छात्र द्वितीय रहा शिक्षकों की कड़ी मेहनत एवम् छात्रों की लगन से यह गुणात्मक उपलब्धि हासिल हो सकी । कक्षा 12 वीं कला संकाय में छात्र केशव सोनी पिता इंद्रेश सोनी  ने 90%, मनीष धोबी पिता छीतरमल धोबी 86.8%, देवराज पिता हाबु लाल 86%, कौशल पिता विमल प्रजापत 85.8 %  साइंस फैकल्टी में गणित संकाय में  नितिन पिता केलाशचंद जी सुतार ने 71.8% प्रतिशत तथा जीव विज्ञान संकाय दीपक पिता मांगीलाल लाल जी ने 82.2 अंक  प्राप्त कर विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये।कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 86.96% रहा कुल 23 छात्रों में से 09 छात्र प्रथम श्रेणी में आए 10 छात्र द्वितीय श्रेणी मे एवम् 1 छात्र तृतीय श्रेणी में रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान छात्र  अक्षय पिता मनोज कुमार जैन ने 91.80% एवम द्वितीय स्थान केशव बघेरवाल पिता प्रदीप कुमार ने 89.00%  के साथ प्राप्त किया सभी छात्रों एवम् विषय अध्यापकों को सीएम राइज विद्यालय परिवार की ओर से अनंत बधाईयां जिनकी कड़ी मेहनत से श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त हो सका है।

Post a Comment

0 Comments