Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

इंदौर से क्रिकेट सट्टे के काले कारोबार को भाई करता है ऑपरेट, कोमल उर्फ उड़ता पंजाब शहर में करता है आईडी सप्लाई, पंजाब के सेंडीगेट में यह भी है शामिल

नीमच। बीते दिनों आईपीएल का आगाज हुआ और इस आईपीएल के साथ कुकुरमुत्तो की भांति शहर भर की गली मोहल्लो में सटोरिए पनप गए है। इधर नामचीन सटोरिया (बुक्की) कोमल सरदार उर्फ उड़ता पंजाब इन छोटे सटोरियो को क्रिकेट सट्टे की आईडी बांट रहा है। बताया जाता है कि कोमल सरदार का एक भाई इंदौर से क्रिकेट सट्टे को आपरेट करता है। कोमल सरदार को नीमच में बांटने के लिए आईडी बनाकर भेजता है। कोमल सरदार फिर उन आईडियो को छोटे सटोरियो में बांट कर करोड़ो का रोजाना क्रिकेट सट्टा लगाते है उड़ता पंजाब ने कईयो की ली जान सूत्र बताते है कि सटोरिये उड़ता पंजाब ने नवयुवको को सट्टे की लत लगाकर कई घर बर्बाद किए है। कईयो ने तो क्रिकेट सट्टे में अपना सब कुछ दांव लगाकर अपनी जीवन लीला ही उड़ता पंजाब की वजह से समाप्त कर ली। ऐसे में सवाल यह उठता है कि उड़ता पंजाब आज भी नीमच शहर में बैठ कर खुलेआम सट्टे का कारोबार संचालित कर रहा है। आईपीएल के महाकुंभ में रोजाना लाखो की बुके बांट रहा है उड़ता पंजाब के सेंडिगेट में ये भी है शामिल सटोरिये उड़ता पंजाब का नीमच में एक बड़ा क्रिकेट सट्टा सेंडिगेट संचालित होता है इस सेंडिगेट में कम से कम एक दर्जन नाम शामिल है, जो उड़ता पंजाब के इशारो पर काम करते है। सटोरिये उड़ता पंजाब ने शहर रितेश उर्फ कालू, प्रशांत उर्फ गुल्लू , सुनील उर्फ चिक्की, इसरार , जाहिद , बृजेश उर्फ बन्दू सहित अन्य लोगो कि एक टीम तैयार कर रखी है, जो नीमच पुलिस के लिए भी चुनौति बने हुए है।

Post a Comment

0 Comments