नारायणगढ थाना क्षेत्र के गांव लिम्बावस निवासी सत्यनारायण पिता गोविंद नायक उम्र 36 साल की पिरगुरडिया फंटे के समीप संदिध अवस्था लाश मिली पुलिस मौके पर पहुची ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए नारायणगढ ले जाया गया अभी तक कारण अज्ञात बताया जा रहा है परंतु ग्रामीणजनो से मिली जानकारी अनुसार 4 भाइयो में सत्यनारायण बहुत ही सीधा ओर सरल स्वभाव का आदमी था जिसने अपना खेत गिरवी रखकर 6 महीने पहले ही शादी की थी और वह बिलकुल सरल स्वभाव का था ग्रामीणों ने बताया कि यह ओर इसका परिवार हमेशा नशे से भी दूर रहता था ये आश्चर्य की बात है कि ऐसा हादसा हुवा उसी के कुवे पर उसका शव इस अवस्था मे मिलना एक प्रश्न चिन्ह पैदा करता है क्योंकि जिस अवस्था मे इसका शव मिला आसपास कोई निशान नही ओर इसके शरीर पर भी कोई चोट के निशान नही किंतु इसके आत्महत्या जैसे भी कोई निशान मोके पर मौजूद नही हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सब खुलासा जल्द ही हो जाएगा ..!
0 Comments