Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सत्यनारायण नायक की मौत का कारण बना रहस्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो सकता है चोकाने वाला खुलासा

नारायणगढ थाना क्षेत्र के गांव लिम्बावस निवासी सत्यनारायण पिता गोविंद नायक उम्र 36 साल की पिरगुरडिया फंटे के समीप संदिध अवस्था लाश मिली पुलिस मौके पर पहुची ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए नारायणगढ ले जाया गया अभी तक कारण अज्ञात बताया जा रहा है परंतु ग्रामीणजनो से मिली जानकारी अनुसार 4 भाइयो में सत्यनारायण बहुत ही सीधा ओर सरल स्वभाव का आदमी था जिसने अपना खेत गिरवी रखकर 6 महीने पहले ही शादी की थी और वह बिलकुल सरल स्वभाव का था ग्रामीणों ने बताया कि यह ओर इसका परिवार हमेशा नशे से भी दूर रहता था ये आश्चर्य की बात है कि ऐसा हादसा हुवा उसी के कुवे पर उसका शव इस अवस्था मे मिलना एक प्रश्न चिन्ह पैदा करता है क्योंकि जिस अवस्था मे इसका शव मिला आसपास कोई निशान नही ओर इसके शरीर पर भी कोई चोट के निशान नही किंतु इसके आत्महत्या जैसे भी कोई निशान मोके पर मौजूद नही हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सब खुलासा जल्द ही हो जाएगा ..!

Post a Comment

0 Comments