Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

भरभड़िया की वृद्ध महिला पहुँची जनसुनवाई में लगाई न्याय की गुहार, कहा मकान को अवैध बताकर चलाई जेसीबी बहुत जल्द होगा खुलासा

नीमच। मंगलवार को दोपहर में जनसुनवाई के दौरान भरभड़िया की वृद्ध महिला ने कलेक्टर दिनेश जैन से न्याय की गुहार लगाई। अजाक थाने में आवेदन देते हुए बताया कि मैं प्रार्थीया बसंती बाई पति उकार लाल ग्राम भरभड़िया की निवासी हूं जो कि वर्तमान में मेरे मकान को अवैध बताते हुए सरपंच सत्यनारायण पाटीदार पिता भंवरलाल द्वारा अपने सहयोगी कानसिंह पाटीदार पिता बापू, दशरथ पिता रतनलाल, गोवर्धन पिता बापू और अन्य आरोपीगण के साथ मिलकर बलपूर्वक गिरा दिया। जबकि उक्त मकान के सभी दस्तावेज मेरे पास उपस्थित है फिर भी ग्राम पंचायत भरभड़िया के सरपंच की मनमानी के चलते फायदा उठाकर मेरे मकान को गिरा कर मेरी जमीन हड़पना चाहते हैं। मेरे द्वारा मकान के दस्तावेज भी सरपंच व ग्राम वासियों को दिखाएं परंतु सरपंच सत्यनारायण पाटीदार पिता भवरलाल द्वारा प्रार्थिया के साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज की गई। जो सुनने में बहुत बुरी लगी। प्रार्थिया के मकान पर जबरन जेसीबी चला दी गई और मेरे साथ धक्का-मुक्की कर मुझे वहां से हटा दिया। आवेदन देकर पीड़िता महिला द्वारा मांग की गई कि मेरे मकान मुझे वापिस दिया जाए और विपक्षी के खिलाफ कार्यवाही की जाए। इस मामले जब भरभड़िया सरपंच पति से बात की गई तो उनका कहना था कि पंचायत का इसमें कोई रोल नही है। शासकीय जमीन पर अतिक्रमण था जिसे तहसीलदार के निर्देश पर हटाया गया।

Post a Comment

0 Comments