Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

तीन वर्षो से थाना जीरन के दो चोरी के मामले और जावद के 01 मामले मे फरार 5000 का ईनामी आरोपी प्रकाश बंजारा तलाऊ से गिरफ्तार ।

नीमच श्रीमान पुलिस अधीक्षक नीमच श्रीमान अमित तोलानी द्वारा सभी थाना प्रभारियो को लंबित अपराध , शिकायतो का अभियान चलाकर निराकरण करने के निर्दैश सभी थाना प्रभारियो को दिये है। जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश , नगर पुलिस अधीक्षक श्री फूल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जीरन द्वारा दो चोरी के प्रकरणो मे पिछले तीन वर्षो से फरार 5000 रुपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफतला मिली है। थाना जीरन के दो अपराधो मे फरार  आरोपी प्रकाश पिता बालु बंजारा जाति बंजारा उम्र 36 वर्ष नि ग्राम तलाऊ थाना कुकडेश्वर जिला नीमच को  गिरफ्तार किया गया है।आरोपी पर अपराध क्रमांक 314/2021 और  224/2022 धारा 457/380 भादवि का दर्ज होकर विगत तीन वर्ष से फरार चल रहा था। जिसको दिनांक 23.05.2023 को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अपने साथी भंवर लाल उर्फ गुड्डु बंजारा जाति बंजारा उम्र 40 वर्ष नि खेडी मगरा थाना रठाजना 2 मुकेश पिता राजू बंजारा उम्र 27 वर्ष नि गांव लक्ष्मीपुरा थाना जीरन के साथ मे कस्बा जीरन और गांव पालसोडा मे ताला तोडकरके सोने चांदी और नगदी की चोरी किया था। जिससे पुलिस रिमांड लेकर पुछताछ की जा रही है। उक्त आरोपी थाना  जावद के अपराध क्रमांक 378/22 धारा 457/38 भादवि मे भी फरार चल रहा है महत्वपुर्ण योगदानः- उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने मे उनि श्री रमेश चंद खंडेलवाल, प्रआर लक्ष्मीनारायण शर्मा , आर राम पाटीदार ,  आर गोपाल पाटीदार  गिरधारी लाल ,  सैनिक चालक मुकेश चंद्रवंशी का महत्वपुर्ण योगदान है।

Post a Comment

0 Comments